घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गहरे घाव हैं और काफी खून बहा था। हालांकि, परिवार ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और चार विवाहित बेटियां हैं। बेटे योगेश ने बताया कि पिता का कोई स्थायी काम नहीं था और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। फिलहाल हत्या की वजह और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में जांच जारी है। क्या यह किसी रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य कारण से हत्या हुई ? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।