28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ के मंत्री ने कीचड़ से सनी सड़क पर चलाया ट्रैक्टर, जानिए क्यों?

6 सितंबर को सिरसा गांव में हादसे का शिकार हुई थी दो महिलाओं के परिजनों से मिलने पहुंचे

2 min read
Google source verification
Kamal Nath's minister drove a tractor on mud-soaked road, know why?

Kamal Nath's minister drove a tractor on mud-soaked road, know why?

सागर. देवरी के सिरसा गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना की शिकार होकर जान गवाने वाली गर्भवती महिला और आशा कार्यकर्ता के परिजनों से मिलने रविवार को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री मंत्री हर्ष यादव उनके गांव आरसी पहुंचे। लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ता कीचड़ से भरा हुआ था जिस कारण मंत्री को गांव तक स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जाना पड़ा। उन्होंने पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाकर सरकार की ओर से आर्थिक मदद मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया। मंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके सामने रास्ते की शिकायत भी की है।

लग्जरी वाहनों का गुजरना मुश्किल था
6 सितम्बर को आरसी निवासी गर्भवती महिला पूना पति परम आदिवासी (21)और आशा कार्यकर्ता सुशीला आदिवासी (29) को देवरी के सिरसा गांव में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई थीं। दोनों महिलाओं के साथ 8 माह के गर्भस्थ शिशु की दुनिया में आने से पहले ही जान चली गई थी। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था वहीं परिजनों शोक में डूबे हुए थे। रविवार को देवरी वापस लौटते ही मंत्री हर्ष यादव कार्यकर्ताओं के साथ पीडि़त परिवारों से मिलने उनके गांव आरसी के लिए निकले लेकिन गांव के रास्ते पर कीचड़ के कारण लग्जरी वाहनों का गुजरना मुश्किल था। स्थित को देखते हुए मंत्री ने ट्रैक्टर बुलाया और कार्यकर्ताओं को बैठाकर स्वयं उसे चलाते हुए गांव तक पहुंचे। उन्होंने पीडि़त आदिवासी परिवारों के बीच बैठकर घटना पर दुख प्रकट किया और उन्हें सांत्वना दी। केबिनेट मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बात करते हुए उन्हें सरकारी की ओर से जल्द आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया और इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
नजर आई सड़क की बदहाली

मंत्री हर्ष यादव के सामने आरसी गांव तक पहुंचने के दौरान क्षेत्र की सड़कों ही दशा उजागर हो गई। ग्रामीणों ने भी कीचड़ से पटी सड़कों से गुजरने में आ रही दिक्कत, बीमार-पीडि़तों को शहर तक ले जाने में होने वाली मुसीबत के बारे में भी मंत्री को बताया।