
सागर. कौन बनेगा करोड़पति की हॉटसीट पर सागर की महिला थानेदार(एसआइ)निमिशा अहिरवार पहुंची हैं। बुधवार को प्रसारित शो के एपिसोड में निमिशा ने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर न केवल 1.60 लाख रुपए जीते बल्कि मन भी जीत लिया। निमिशा गुरुवार के एपिसोड में भी नजर आएंगी।
कौन बनेगा करोड़पति का यह 13वां सीजन है और 23 अगस्त से इसका प्रसारण शुरू हुआ है। हॉटसीट पर बैठने वाली इस सीजन की निमिशा चौथी प्रतिभागी हैं। वे मूलत: टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं और उनका ससुराल सागर में है। पदस्थापना भी सागर के मकरोनिया उपनगर स्थित पीटीएस में है। यह उनकी पहली पदस्थापना है।
बोलीं- सपना सच होने जैसा
पत्रिका से बात करते हुए निमिशा ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट में बैठकर उत्तर देना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि मई से इसके लिए रजिस्टे्रशन शुरू हुआ तो प्रयास किया। पहले तो लगा था कि चयन ही नहीं होगा। हॉटसीट तक पहुंचने के लिए महज दो सेकंड के भीतर जवाब देना होता है। पर इसके लिए तैयारी की और सफलता मिली।
परिवार का मिला साथ
सब इंस्पेक्टर निमिशा ने बताया कि शो तक पहुंचने में परिवार का भरपूर सहयोग मिला। उनके पति हैली बिजनेसमैन हैं। अपनी व्यवस्तताओं के बाद भी मदद की और प्रेरित किया। पिता सेना में रहे हैं। चयनित किए जाने को लेकर जब फोन आया तो खुशी हुई। जवाब देने के लिए अच्छी तैयारी की और जब बुलावा आया तो आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के बाद शो पर पहुंची।
Published on:
26 Aug 2021 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
