31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर कुशवाहा समाज सड़कों पर, SDM के नाम सौंपा ज्ञापन

demanding arrest: अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) श्रेणी में आने वाला कुशवाह समाज पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुंडागर्दी और मारपीट करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Apr 23, 2025

Kushwaha community on the streets demanding arrest of BJP leader in Bina mp

demanding arrest: मध्य प्रदेश के बीना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्राम नौगांव में नाबालिग भाई-बहन के साथ मारपीट के मामले में कुशवाहा समाज के लोग भाजपा नेता व उनके भाई, भतीजों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। वह नारेबाजी करते हुए कॉलेज तिराहा से तहसील पहुंचे और एसडीएम व पुलिस अधीक्षक सागर के नाम तहसीलदार अंबर पंथी को ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन से की गिरफ्तारी की मांग

समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर बीना की बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए निकले। यह प्रदर्शन कुशवाहा समाज अध्यक्ष महेश कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। लोगों ने मांग है कि भाजपा नेता संतोष ठाकुर उनके भाई हरिसींग ठाकुर, भतीजे गोलू ठाकुर, किट्टू ठाकुर, भोला ठाकुर ने नौगांव में कुशवाहा समाज के नाबालिग भाई-बहन के साथ बेरहमी के साथ पिटाई कर दी थी। जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी संतोष ठाकुर राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इसलिए पुलिस भी इस पूरे मामले में ढील बरत रही है।

यह भी पढ़े - सेंट्रल बैंक में लगी आग, कागजात जलकर खाक, लाखों का नुकसान

विधायक से भी मिले समाज के लोग

कुशवाहा समाज के लोगों ने तहसीलदार से शिकायत करने के बाद विधायक निवास पहुंचे। लोगों ने विधायक निर्मला सप्रे से मांग की है कि भाजपा नेता को पार्टी से निष्कासित किया जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी से चर्चा की है, जल्द निर्णय लिया जाएगा।

नोटिस भी किया जारी

भाजपा जिला कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे ने प्रदेश सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ संतोष ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने पर पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसलिए सात दिन के अंदर पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी के सामने स्पष्टीकरण दें, ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।