24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

खेलो इंडिया में चमका मजदूर का बेटा अभिषेक यादव, अखाड़े में पहलवानी करके जीता सोना

राजधानी भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शहर के अभिषेक यादव ने कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 51 किलो वजन में दिल्ली के रोहित पहलवान को 3-4 के स्कोर से हराया।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Feb 11, 2023

सागर. राजधानी भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शहर के अभिषेक यादव ने कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 51 किलो वजन में दिल्ली के रोहित पहलवान को 3-4 के स्कोर से हराया। अभिषेक मप्र की ओर प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इससे पहले सेमीफाइनल में राजस्थान के रोहित माली को टक्कर दी थी। अभिषेक ने बताया कि वे बचपन से अखाड़े में पहलवानी कर रहे हैं। सदर के मुहाल दो में रहने वाले अभिषेक ने बताया कि वो पांचवी कक्षा से सदर के श्रीराम अखाड़ा में पहलवानी सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस्ताज मणिराम यादव ने उन्हें पहलवानी सीखाना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि पिता संजय यादव भी पहलवान हैं और पिताजी से ही मुझे प्रेरणा मिली है। पिता संजय मजदूरी करते हैं। मां पार्वती यादव गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने से कुश्ती अखाड़े में ही सीखी। उन्होंने बताया कि सागर कुश्ती संघ का भी सहयोग मिला। अब भोपाल स्थित एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा हूं।

ओलंपिक में खेलने का है सपना

अभिषेक ने बताया कि खेलो इंडिया के पहले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हरिद्वार में आयोजित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर से आयोजित टूर्नामेंट में भी पदक जीते हैं। अभिषेक ने बताया कि वे कुश्ती में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं और ओलंपिक में खेलने का सपना है।

बधाई दी

पहलवान की इस उपलब्धि पर सागर जिला कुश्ती संघ, खलीफ और उस्तादों ने बधाई दी। खलीफा राजकमल केशरवानी, उस्ताद सुरेन्द्र पहलवान, आनंद विश्वकर्मा, मनीष यादव, जितेंद्र यादव, नरेंद्र सोनी, मंगल यादव, श्याम लाल पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, दुलारे उस्ताद, रौशन पहलवान, परसोत्तम पहलवान, गुड्डू पहलवान,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान, हेमंत सिंह,बदन पहलवान, केशव सोनी,पप्पू पंडा, सभी उपाध्यक्ष, संजय यादव, महेन्द्र यादव, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना, अंकित दिक्षित, सुरेश सोनी,विनोद यादव खलीफा और राजू पहलवान आदि मौजूद रहे।