गणेशोत्सव का शुभारंभ
बीना. गणेशोत्सव का शुभारंभ पर शनिवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं घर-घर में विराजित की गईं। गणेशोत्सव को लेकर बच्चों में ज्यादा उत्साह दिखा । कोरोना के चलते सिर्फ घरों में ही प्रतिमाएं विराजित की गई हैं।
गणेशोत्सव की शुरुआत नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार से हुई। कोरोना के चलते लोग बिना बैंड बाजों के ही गणेश प्रतिमाएं घर लेकर पहुंचे और नियमों का पालन करते हुए शुभ मुहूर्त में विधि विधान से स्थापना की गई । दस दिनों तक लोग घरों में भगवान श्रीगणेश की पूजन करेंगे । गौरतलब है कि इस वर्ष बड़ी प्रतिमाएं रखने की अनुमति नहीं है और छोटी प्रतिमाएं सिर्फ घरों में ही विराजित की जानी है। साथ ही प्रतिमाओं का विसर्जन भी घर पर ही होगा या फिर नपा के वाहन में प्रतिमाएं रखनी होंगी। कोविड-१९ के नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस, प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है ।