19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस करोड़ रुपए से सागर में बनेगा लवकुश का मंदिर और भावन

- संभाग स्तरीय कुशवाहा सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- 865 करोड़ की तीन जल प्रदाय परियोजनाओं का किया भूमिपूजन- डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफी योजना का भी किया शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
दस करोड़ रुपए से सागर में बनेगा लवकुश का मंदिर और भावन

दस करोड़ रुपए से सागर में बनेगा लवकुश का मंदिर और भावन

सागर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर के पीटीसी मैदान में आयोजित कुशवाहा समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन में मंच से दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सागर में लवकुश भगवान का मंदिर और धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के लिए 5 करोड़ और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोग स्थान का चयन कर लें। धर्मशाला के साथ वहां पर एक छात्रावास भी बनेगा। चौहान ने प्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन की भी घोषणा की। बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की 3 नलजल योजनाओं का भूमिपूजन भी किया। तीनों नलजल समूह योजना से 520 ग्रामों में पाइपलाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढिय़ा जलप्रदाय योजना शामिल है, जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे। सानौधा-बंडा जलप्रदाय से 56 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। इसकी लागत 166.67 करोड़ रुपए आएगी। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा। वहीं पीटीसी मैदान के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरबना पहुंचकर डिफाल्टर किसानों के ब्याज की राशि माफ करने की योजना का शुभारंभ भी किया। प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों के 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। सागर जिले की 178 समितियों के 51 हजार 910 डिफाल्टर किसानों का 76 करोड़ 79 लाख रुपए का ब्याज माफ किया जाएगा।