
गंगा आरती का आयोजन
चकराघाट स्थित विठ्ठल मंदिर घाट पर हुआ आयोजन
सागर. लाखा बंजारा झील को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह चकराघाट पर जल गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस सोमवार विठ्ठल मंदिर घाट पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री और शहरवासियों की मौजूदगी में आयोजन हुआ। मंत्रोच्चार से घाट मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा। गंगा आरती के अवसर पर अलग-अलग स्थानीय कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस सप्ताह मछरयाई भजन मंडली ने भारतीय संगीत का लोकप्रिय तंत्र वाद्य यंत्र इकतारा पर शानदार बुंदेली भजनों की प्रस्तुति दी। जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से ही झील व अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ व सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। इस उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा आरती के आयोजन से नागरिकगण धार्मिक व सांस्कृतिक उत्साह के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूक हो रहे हैं। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चकराघाट पर गंदगी न फैलाएं। फूलमाला व पूजन सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट हौदियां बनाई गई हैं, इन नाडेप हौदियों में ही पूजन सामग्री डालें। इस पूजन सामग्री से खाद बनाई जाएगी जो पौधों के लिए उपयोगी होगी।
Published on:
16 Oct 2024 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
