24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश एक मात्र राज्य जहां दो-दो नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम चल रहा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

– केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में पीढ़ियों से चला आ रहा पलायन रुकेगा, पंजाब हरियाणा को पीछे छोडकऱ तीन तीन फसलें लहलहाएंगी छतरपुर.सटई में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि आतातातियों के […]

less than 1 minute read
Google source verification

- केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में पीढ़ियों से चला आ रहा पलायन रुकेगा, पंजाब हरियाणा को पीछे छोडकऱ तीन तीन फसलें लहलहाएंगी

छतरपुर.सटई में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि आतातातियों के आगे कभी न झुकने वाला बुंदेलखंड पेट की भूख के चलते पीढ़ियों से पलायन का शिकार है। लेकिन अब पलायन रुकेगा और पंजाब-हरियाणा को छोड़कर बुंदेलखंड में एक-दो नहीं तीन-तीन फसलें लहलहाएंगी। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ जाए तो जेवर बेच देना, मकान बेच देना लेकिन खेती की जमीन मत बेचना, अब बुंदेलखंड की धरती धन्यधान्य से परिपूर्ण होगी। प्रधानमंत्री को आधुनिक युग का भागीरथी कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश एक मात्र राज्य हैं, जहां दो-दो नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

बुंदेलखंड में रोजगार धंधे उपलब्ध कराने के लिए रीजनल कॉन्क्लेव का जिक्र करते हुए कहा कि रोजगार के साधन बढ़ेंगे। सटई में महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा करने के साथ ही उन्होंने 160 करोड़ के 18 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। लोकार्पण करते हुए कहा कि बान सुजारा और तपपेड सिंचाई परियोजना से जिले की 81 हजार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। आने वाले समय में तीन गुना सिंचाई का रकबा होगा। केन बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों में साढे आठ लाख हेक्टेयर और यूपी के बुंदेलखंड में ढाई लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा का उल्लेख करते हुए क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आने देने की बात कही। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला,छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।