
विजय टॉकीज चौराहा पर गुरुवार को गणेश उत्सव के नौवें दिन रिद्धि सिद्धि विद्या बुद्धि के दाता गणेश भगवान की 501 दीपकों से महाआरती हुई। 56 व्यंजनों का महाभोग प्रसाद लगाया गया। देर रात तक भगवान गणेश के पंडाल में भजन कीर्तन चलता रहा। महाआरती में पंडित हरिशंकर पांडे, सुनील पांडे, अनिल दुबे, नीरज पांडे, लक्ष्मण सिंह, असंख्य दुबे, देवेन्द्र फुसकेलै, तोषू पांडे, चैतन्य कृष्ण पांडे, चिन्मय, दीपक, पप्पू, मयूर, दिनेश, आशीष व अथर्व दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Published on:
05 Sept 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
