
makeup for garba night
सागर. नवरात्र में शृंगार का विशेष महत्व है। जब बात हो गरबा प्रतिभागियों की तो यह और स्पेशल हो जाता है। गुरुवार से नवरात्र शुरू हो गए हैं, रंगों में रंगने के लिए शहर की युवतियां और महिलाएं तैयार हैं। सभी ने स्पेशल मेकअप प्लान किया है और पार्लर में अपनी टाइमिंग के अनुसार बुकिंग की है, ताकि वह पार्लर में तैयार होने के बाद सीधे गरबा खेलने जा सकें।
वाटरप्रूफ मेकअप की डिमांड
मौसम को देखते हुए पार्लर में वाटरप्रूफ मेकअप की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। ब्यूटीशियन के अनुसार मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ लगा लें जिससे मेकअप देर तक टिकता है। अगर त्वचा नॉर्मल है तो फाउंडेशन का और ऑइली है तो फेस पाउडर का प्रयोग करें।
यह शेड्स लगेंगे सुंदर
आई लाइनर की जगह आई कोनिक या वाटरप्रूफ काजल लगाएं और कलर फेयर है तो स्किन पर पिंक, ग्रीन, पिच, ब्लू जैसे शेड्स का आई शेडो लगाएं। यदि कम्प्लेक्शन डार्क है तो ब्राउन, गोल्ड, महरून शेड्स सुंदर लगेंगे। लिपस्टिक से पहले लिप लाइनर से आउट लाइन बनाएं। लिपस्टिक डार्क कलर की ही प्रयोग करें क्योंकि रात में महरून या रेड कलर सुंदर दिखेगा और लिपलाइनर से आउटलाइन बनाने से शेप सही रहेगा।
टैटू की दीवानगी
गरबा में मेकअप और ड्रेस के साथ टैटू का क्रेज बढ़ गया है। यूथ सबसे ज्यादा टैम्परेरी टैटू बनवा रहे हैं। नवरात्र में हर दिन अलग-अलग तरीके के टैटू बनावाना पसंद कर रहे हैं। इस बार खास ग्रुप की पहचान टैटू से होगी, क्योंकि युवाओं ने अपने ग्रुप का नाम लिखवाने के लिए पहले से ही बुक करा लिया है। टैटू एक्सपर्ट स्वाती हल्वे ने बताया कि ग्रुप के नाम के साथ ही डांडियां, गरबा करते हुए लोगों का समूह और अपने ग्रुप के नाम के अनुसार लोगो, मोर पंख, मोर पंख विथ डांडिया जैसे कई तरह के डिजाइन की मांग है।
राजस्थानी रंग
कई जगह गरबा उत्सव शुरू हो चुके हैं। ऐसे में युवतियां मेकअप पर खास ध्यान दे रही हैं। एक्सपर्ट लक्ष्मी केशरवानी ने बताया कि गरबे में राजस्थानी काठियावाड़ी ड्रेस कैरी करने वालों की संख्या काफी रहती है। काठियावाड़ी ड्रेस के साथ गरबा के लिए मैदान में उतरने वाले हैं तो काठियावाड़ी और कालबेलिया थीम पर मेकअप परफेक्ट राजस्थानी लुक देगा। उन्होंने बताया कि काठियावाड़ी में सबसे ज्यादा फंकी डार्क कलर्स जैसे रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो का यूज किया जाता है। मेकअप में आईशेडो, ब्लशर में इन कलर को यूज करना चाहिए।
Published on:
23 Sept 2017 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
