सागर

मंडी को मार्च माह में मिला एक करोड़ से ज्यादा टैक्स

पिछले वर्ष मार्च में आधे से भी था कम

less than 1 minute read
Mar 30, 2021
Mandi received more than one crore tax in the month of March

बीना. इस वर्ष मंडी में उपज के दाम पिछले वर्ष से ज्यादा होने और आबक अच्छी होने से मंडी को एक माह में एक करोड़ से ज्यादा टैक्स मिला है। यह टैक्स पिछले वर्ष मार्च में आए टैक्स से दोगुने से ज्यादा है।
इस वर्ष शुरू से ही मंडी चना, मसूर के दाम अच्छे मिल रहे हैं। दाम अच्छे मिलने के कारण मार्च में मंडी को 1 करोड़ 13 लाख 97 हजार 763 रुपए टैक्स मिला है। जबकि पिछले वर्ष मार्च में महज 38 लाख 50 हजार 304 रुपए ही टैक्स मिला था और इसके बाद लॉकडाउन में मंडी बंद हो जाने से आय नहीं हो पाई थी। मंडी में टैक्स अच्छा मिलने से किसानों की सुविधाओं का विस्तार होने में परेशानी नहीं आएगी।
यूपी तक से आ रहा गेहूं बिकने
मंडी में अच्छे दाम मिलने के कारण यूपी तक से गेहूं बेचने किसान आ रहे हैं, जिससे आबक बढ़ी है। बीना क्षेत्र के अलावा सिरोंज, मुंगावली, खुरई सहित अन्य जगहों से भी किसान उपज लेकर आ रहे हैं।
अच्छी हुई है आबक
मार्च माह में मंडी में अच्छी आबक हुई और क्षेत्र सहित अन्य जगहों से भी किसान उपज लेकर आ रहे हैं। आबक के साथ-साथ दाम अच्छे होने के कारण मंडी को टैक्स अच्छा मिला है।
विनायकदेव भार्गव, सचिव, कृषि उपज मंडी

Published on:
30 Mar 2021 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर