30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

Video उद्यानिकी महाविद्यालय की भूमि से कब्जा हटाया

सरकारी जमीन पर बना प्रधानमंत्री आवास भी गिराया, उद्यानिकी महाविद्यालय की भूमि से कब्जा हटाया Many people were occupied by making huts  

Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

May 03, 2023

सागर/रहली. प्रशासन ने मंगलवार को टिकिटोरिया के सामने कासल पिपरिया रोड पर उद्यानिकी महाविद्यालय को आवंटित शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। टीम ने झोपड़ी को जेसीबी मशीन की सहायता से जमींदोज कर दिया। राजस्व व नगर पालिका अमला सुबह ही चिह्नित स्थल पर पहुंच गया था और जेसीबी से झोपडिय़ों को गिराना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी।

लखन, नारायण, नन्ही बाई ने बताया की उक्त भूमि पर हम लोग करीब 10 साल से काबिज है प्रशासन द्वारा जो जुर्माना लगाया गया था वह भी भर चुके है, इसके बाद भी उन्हें बिना समय दिए कब्जा हटा दिया। टीम ने प्रधानमंत्री आवास को भी गिरा दिया। वृद्ध हल्ली बाई ने का कहना था कि बड़ी मुश्किल से आवास स्वीकृत हुआ था जिसका काम चल रहा था, लेकिन एक की झटके में सब खत्म हो गया। अब सर छुपाने को तक भूमि नही है पूरा सामान बाहर खुले में पड़ा है।

युवक कांग्रेस ने किया विरोध

मौके पर पहुंचे युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकेश हजारी ने कार्यवाही को दोषपूर्ण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा पहले से कोई सूचना नहीं दी गई सीधे मकान गिरा दिए गए। इस संबंध में तहसीलदार मनोज पांडेय का कहना है कि 100 एकड़ भूमि उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए आवंटित की गई थी, जिसमे करीब 8 से 10 लोग अवैध कब्जा कर मकान बना कर निवास कर रहे थे इन्हे प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कब्जा नही हटाया गया थे। इनमें अधिकांश लोगों के गांव में घर है और जिनके नही है उनके रहने की अस्थाई व्यवस्था की जा रही है।