सराफा एसोसिएशन की हुई बैठक
बीना. इटावा स्थित लक्ष्मीकांत मंदिर पर सराफा एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओपी शिवेन्द्र बघेल और थाना प्रभारी अनिल मौर्य शामिल हुए। उन्होंने सुरक्षित व्यापार करने के लिए सीसीटीवी की अहम भूमिका बताई।
व्यापारियों को बताया कि छोटे बच्चों को दुकान पर बैठाना ठगी का कारण हो सकता है। व्यापार सावधानी पूर्ण करना चाहिए। पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहती है। सराफा एसोसिएशन द्वारा सभी व्यापारियों को एक यूनिक कार्ड वितरित किया गया, जिससे पहचान हो सके कि वह कहां का व्यापारी है और आवागमन करते समय साथ में लिए हुए आभूषण किस दुकान के हैं। इस अवसर पर संरक्षक जगदीश जडिय़ा, रामस्वरुप सोनी, शरद सराफ, मनोज सराफ, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव जितेन्द्र राय, इंद्रभूषण जडिय़ा, पवन नायक, मंटोले सोनी, मनीष जैन, मनीष सोनी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिछले दिन कुछ दुकानों पर घटनाएं होने के बाद से पुलिस द्वारा बैठक लेकर सुरक्षा के उपाए बताए जा रहे हैं।