26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर को स्मार्ट बनाने के तीन महीने के प्रयासों की हुई पुष्टि

प्रोजेक्ट मैजेमेंट कंसल्टेंट के रूप में मेसर्स ग्रांट थॉर्नटन एलएलपी के चयन को अनुमोदित किया गया।

2 min read
Google source verification
Meeting of Smart City Board of Directors

Meeting of Smart City Board of Directors

सागर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंगलवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में पीएमसी की नियुक्ति समेत करीब आधा दर्जन मामलों में डायरेक्टर्स ने हरी झंडी दी। प्रोजेक्ट मैजेमेंट कंसल्टेंट के रूप में मेसर्स ग्रांट थॉर्नटन एलएलपी के चयन को अनुमोदित किया गया। इसके साथ कंपनी में अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए तीन एचआर एजेंसियों की तैनाती भी की गई। इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के निर्माण के लिए कलेक्टोरेट का नया भवन बनाने वाली एजेंसी मेसर्स गौरी कंसल्टेंसी के चयन की पुष्टि हुई।
चीफ फायनेंशियल ऑफिसर के पद पर आकांक्षा जुनेजा और कंपनी सेक्रेटरी के पद पर रजत गुप्ता के नाम को हरी झंडी दी गई। प्रोजेक्ट मैजेमेंट कंसल्टेंट के रूप में मेसर्स ग्रांट थॉर्नटन एलएलपी के चयन को अनुमोदित किया गया। बैठक में बीओडी मीटिंग के चेयरमेन व कलेक्टर आलोक सिंह, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व निगमायुक्त अनुराग वर्मा, दिल्ली से आए डायरेक्टर नरेन्द्र वशिष्ट और स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत की उपस्थिति रही। स्मार्ट सिटी योजना में बीओडी की यह तीसरी बैठक थी।

सागर शहर का विकास होगा
सागर. सागर विधानसभा क्षेत्र चल रही भाजपा की विकास यात्रा मंगलवार को शनीचरी एवं लाजपतपुरा वार्ड पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सही दिशा और स्पष्ट नीति के साथ ही सागर नगर के विकास की राह कामयाब होगी। विकास यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को हम शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, विकास यात्रा का उद्देश्य बल्कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है सबका अपना आवास हो, कोई गरीब आवास से वंचित न रहे। यात्रा के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगा। यात्रा में प्रशांत जैन, जीवत जावेद खान आदि शामिल थे।