
Message of Women's Environmental Awareness Plantation
सागर. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत रविवार को दिवाज क्लब की महिलाओं ने पौधरोपण किया। इस दौरान गढ़पहरा के पास रानीपुरा गांव में सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर विनीता केशरवानी ने कहा कि पत्रिका द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ऐसे सराहनीय कार्यक्रमों के लिए हमारा समूह हमेशा साथ रहेगा। पर्यावरण के प्रति अन्य लोगों को जागरुक करने के लिए क्लब की ज्यादातर महिलाएं हरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं। महिलाओं ने तर्क दिया कि यदि सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरुक हो जाएं तो मौसम चक्र में अनियमिता नहीं आएगी। साथ ही बारिश भी समयानुसार होगी। कार्यक्रम में अशोक, गेंदा, आंवला और अमरूद सहित अन्य फल व छायादार पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में मीना केशरवानी, कंचन केशरवानी, डॉ. वंदना गुप्ता, शैलवाला सुनरया, नीशा शाह, नंदिनी सोनी, आशा आढ़तिया, संध्या केशरवानी, रुकमणी केशरवनी, दीप्ती गुप्ता, किरण केशरवानी, छाया केशरवानी, सुनीला सराफ।
ब्राह्मण महासंगठन ने लगाए पौधे
पटनाबुजुर्ग में ढाना ग्राम में ब्राह्मण महासंगठन द्वारा पटनेश्वर धाम परिसर में पौधे लगाए गए। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन पौधों को लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी किया जाएगा। इस मौके पर संगठन की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। पौधरोपण करने वालों में आंसुल मिश्रा, सुशील पांडे, दीपक पौराणिक, कार्तिक मिश्रा, पंकज गर्ग, हर्षित तिवारी, निधी तिवारी, मयंक तिवारी, संकेत पांडे, प्रिंस हजारी, संदीप पांडेय, संदीप हज़ारी, नितिन पाण्डेय, मोनू तिवारी, अविनाश पाठक, मधुर शुक्ल, भानु पांडेय, आसीस मिश्रा आदि शामिल थे।
पत्रिका अभियान के तहत बीते दिनों कनेरा देव व मेडिकल अस्पताल में भी पौध रोपण किया गया था। इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों तक ने शपथ ली थी कि वे पौधों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिन पौधों के वे लगाएंगे उन्हें सहेज कर भी रखेंगे। ताकि आने वाली पीढ़ी को फायदा हो सके।
Published on:
23 Jul 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
