सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सोलर सिस्टम का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री हर्ष यादव ने अपने वक्तव्य के दौरान एक बात ऐसी भी कही। जिसे सुनकर मौजूद लोग सोचने विवश हो गए। मंत्री ने १५ साल पुरानी एक बात इस दौरान कह दी। जिस पर लोगों ने तालियां तो बजाईं, लेकिन थोड़ा रुककर। आप भी सुनिए उनकी यह बात।
