19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्री के बैग से पांच लाख के मोबाइल चोरी, अन्य ट्रेन में भी चोरी

अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
mobile worth five lakh stolen from passenger's bag

mobile worth five lakh stolen from passenger's bag

बीना. अलग-अलग ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु एक्सप्रेस के एस-1 कोच में झांसी से भोपाल की यात्रा कर रहे अंकित पिता सुरेश शर्मा (25) निवासी सिरोंज विदिशा का अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया, जिसमें पचास मोबाइल कीमत करीब पांच लाख रुपए, पचास बैटरी सहित अन्य दस्तावेज थे। इसी तरह विध्यांचल एक्सप्रेस के एस-1 कोच में जबलपुर से भोपाल की यात्रा कर रहे विकास पिता किशोर चौहान (38) एयरपोर्ट रोड इंदौर का भी अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया, जिसमें बाइक के दस्तावेज, ड्राइविंग लायसेंस, रजिस्ट्री, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चोरी चले गए। इसके अलावा श्रीधाम एक्सप्रेस के एस-9 कोच में पिपरिया से ग्वालियर की यात्रा कर रहे राधाचरण पिता सालिगराम शर्मा (50) निवासी ग्वालियर का अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया। जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।