21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से सुरक्षा के लिए पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मॉक ड्रिल

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 सागर में मॉक ड्रिल सागर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 सागर में शुक्रवार को आग से सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने किया। इस मॉक ड्रिल में एनसीसी अधिकारी केके पांडे ने छात्रों और स्टाफ […]

less than 1 minute read
Google source verification

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 सागर में मॉक ड्रिल

सागर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 सागर में शुक्रवार को आग से सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने किया। इस मॉक ड्रिल में एनसीसी अधिकारी केके पांडे ने छात्रों और स्टाफ को आग से सुरक्षा और बचाव के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। मॉक ड्रिल के दौरान सभी छात्रों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने और जल्दी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की प्रक्रिया समझाई। प्रशिक्षण में आग बुझाने वाले उपकरणों का उपयोग, आपातकालीन निकासी योजना और आत्मरक्षा के तरीके भी शामिल थे। विद्यालय के सभी छात्रों और कर्मचारियों ने इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया और दी गई प्रक्रियाओं को समझने का प्रयास किया। मॉक ड्रिल के अंत में प्राचार्य भारद्वाज ने छात्रों को सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। इस मॉक ड्रिल ने सभी को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया।