30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: बीपीएड की परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ बनकर पहुंची युवती, फिर कॉलेज प्रबंधन ने कर दिया बड़ा खेला

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक मुन्ना भाई पकड़ी गई है। जो कि खुद की प्रेग्नेंट बहन के बदले पेपर देने पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Jul 21, 2024

sagar news

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के शासकीय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाई है। जो कि अपनी प्रेग्नेंट बहन के बदले पेपर देने पहुंची थी। वह राजस्थान की रहने वाली है। शक होने पर कॉलेज प्रशासन ने फोटो मिलान किया। जिसके बाद दोनों का फोटो मिलान सही नहीं बैठा फौरन पुलिस को बुला लिया।


कैसे पकड़ाई मुन्ना भाई


महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा चल रही है। जब शनिवार को आयोजित परीक्षा में प्राइवेट कॉलेज की छात्रा खुद की बहन के बदले पेपर देने पहुंची तो वहां मौजूद शिक्षक ने उसका प्रवेश पत्र मांगा। जिसे देखकर उसे संदेह हो गया। इसके बाद वह चकमा देकर एग्जाम हॉ़ल के अंदर पहुंच गई। जब शक पुख्ता हो गया तो टीचर और भी टीचरों को इस गतिविधि से अवगत कराया। जिसके बाद पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि वह अपनी गर्भवती बहना के नाम पर चकमा देकर परीक्षा देने आई थी।

पुलिस ने हिरासत में लिया


नकल का प्रकरण बनने के बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ करके हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। एग्जाम में किसी भी परीक्षार्थी के पास से अगर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्ल्यू टूथ, छपी या लिखी कोई भी प्रतिबंधित चीज मिलती है तो उसपर सीधे यूएफएम का केस बनाने का प्रावधान है।

Story Loader