
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के शासकीय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाई है। जो कि अपनी प्रेग्नेंट बहन के बदले पेपर देने पहुंची थी। वह राजस्थान की रहने वाली है। शक होने पर कॉलेज प्रशासन ने फोटो मिलान किया। जिसके बाद दोनों का फोटो मिलान सही नहीं बैठा फौरन पुलिस को बुला लिया।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा चल रही है। जब शनिवार को आयोजित परीक्षा में प्राइवेट कॉलेज की छात्रा खुद की बहन के बदले पेपर देने पहुंची तो वहां मौजूद शिक्षक ने उसका प्रवेश पत्र मांगा। जिसे देखकर उसे संदेह हो गया। इसके बाद वह चकमा देकर एग्जाम हॉ़ल के अंदर पहुंच गई। जब शक पुख्ता हो गया तो टीचर और भी टीचरों को इस गतिविधि से अवगत कराया। जिसके बाद पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि वह अपनी गर्भवती बहना के नाम पर चकमा देकर परीक्षा देने आई थी।
नकल का प्रकरण बनने के बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ करके हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। एग्जाम में किसी भी परीक्षार्थी के पास से अगर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्ल्यू टूथ, छपी या लिखी कोई भी प्रतिबंधित चीज मिलती है तो उसपर सीधे यूएफएम का केस बनाने का प्रावधान है।
Updated on:
21 Jul 2024 12:04 pm
Published on:
21 Jul 2024 12:03 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
