31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में सीपीआर देकर टीचर की जान बचाने वाली छात्राओं का होगा सम्मान

mp news: 26 जनवरी के कार्यक्रम के बीच टीचर को स्कूल में आया था हार्ट अटैक, छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई थी जान..।

2 min read
Google source verification
SAGAR

mp news: मध्यप्रदेश के सागर में सीपीआर देकर टीचर की जान बचाने वाली छात्राओं को कलेक्टर सम्मानित करेंगे। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर संदीप जीआर के द्वारा दोनों छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने दोनों छात्राओं की जमकर तारीफ करते हुए ये भी कहा है कि छात्राओं ने न केवल टीचर की जान बचाई है बल्कि उनके पूरे परिवार को एक बड़े दुख से बचाया है।

सीपीआर देकर बचाई थी टीचर की जान

बता दें कि 26 जनवरी के दिन कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में टीचर महिपाल ठाकुर को हार्ट अटैक आ गया था। टीचर को हार्ट अटैक आने से स्कूल में मौजूद सभी लोग घबरा गए थे लेकिन स्कूल की ही दो छात्राओं निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सीपीआर देकर टीचर महिपाल ठाकुर को नई जिंदगी दी थी। सीपीआर देने के बाद टीचर की सांसें लौट आई थीं और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद दोनों छात्राओं की जमकर सराहना हो रही है।


यह भी पढ़ें- 600-800 रू. में 15 मिनट में बन रहा बर्थ सर्टिफिकेट, BMO की सील साइन भी खुद लगा रहे

स्कूल में लिया था प्रशिक्षण

टीचर की जान बचाने वाली निशिका याद व प्राची विेश्वकर्मा व्यावसायिक शिक्षा के तहत अध्यनरत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया था। तब निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा ने भी ट्रेनिंग ली थी और उनकी यही ट्रेनिंग 26 जनवरी को टीचर को हार्ट अटैक आने पर काम आई और दोनों छात्राओं ने मिलकर शिक्षक की जान बचा ली।


यह भी पढ़ें- बेटी की शादी के पैसे लेकर भागी मां..अब प्रेमी संग बसाएगी घर

Story Loader