8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक के साथ पत्नी का अश्लील फोटो बनाकर पति को भेजा और फिर….

mp news: भाजपा विधायक के साथ महिला का अश्लील फोटो लगाकर पति को भेजने के साथ ही एक भाजपा नेता की बेटी की भी फोटो मॉर्फ कर एक युवक के साथ बनाई गई है...।

2 min read
Google source verification
sagar

mp news: मध्यप्रदेश के सागर में एक भाजपा विधायक के साथ एक महिला की अश्लील फोटो फर्जी बनाकर उसके पति को भेज दी गई। धमकी दी गई कि अगर 2 लाख रूपये नहीं दिए तो फोटो को वायरल कर दिया जाएगा। पति ने फोटो देखी तो उसके होश उड़ गए उसने पत्नी से बात की और परिवारवालों को बताया इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठीक इसी तरह से एक भाजपा नेता की बेटी की भी फर्जी फोटो बनाए जाने का मामला जिले में सामने आया है।

भाजपा विधायक के साथ बनाई महिला की अश्लील फोटो

सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन का फोटो एक महिला के साथ एडिट कर बनाया है। आरोपी ने जिस महिला के साथ विधायक का अश्लील फोटो बनाया उसी महिला के पति को ये फोटो भेजा भी और 2 लाख रूपये की डिमांड की। 23 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि 6 मई की रात उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर अज्ञात युवक ने उसकी और उसकी पत्नी की फोटो डालकर 1 लाख 90 हजार रुपए मांगे और धमकियां दीं। अगले दिन आरोपी ने उसकी पत्नी की फोटो विधायक शैलेंद्र जैन के साथ मर्ज करके डाली और अश्लील कमेंट किए। कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज साइबर सेल की मदद से एक सौरभ नाम के युवक को पकड़ा है जिसके मोबाइल से एडिट की गई अश्लील फोटो मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने लूटी आबरू, पति बोला- 'चुप रहो किसी से मत कहना…'

भाजपा नेता की बेटी का भी बनाया अश्लील फोटो

जिस तरह से भाजपा विधायक के साथ महिला का अश्लील फोटो बनाया गया ठीक उसी तरह से जिले के ही एक भाजपा नेता की बेटी की भी तस्वीर बंडा के रहने वाले एक युवक के साथ फर्जी तरीके से बनाकर भाजपा नेता की बेटी को भेजी गई। भाजपा नेता की बेटी ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत की है कि इंस्टाग्राम में शेयर की गई उसकी फोटो को अनजान युवक की फोटो के साथ मर्ज करके आरोपी ने अश्लील फोटो बनाई और आरोपी ने उसे इंस्टाग्राम पर भेजकर 2 लाख रुपए मांगे। इसमें जिस बंडा निवासी युवक की फोटो इस्तेमाल की गई उसने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि आरोपी 3 घंटे के अंदर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है, जो लडक़ी फोटो में है मैं उसे जानता ही नहीं हूं।

यह भी पढ़ें- पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…