30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे ने ठुकराए दहेज के 10 लाख रुपए, पंडितजी ने 1 रुपए में कराई शादी

MP News: दहेज के 10 लाख लौटाकर सागर निवासी सीए नीलेश सिंह लोधी ने सामाजिक चेतना की मिसाल पेश की। साथ ही विवाह की रस्म करा रहे सुल्तानगंज के पंडितजी ने भी दहेज मुक्त विवाह की पेशकश की है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Avantika Pandey

May 26, 2025

Unique wedding in MP

Unique wedding in MP

MP News: दहेज के 10 लाख लौटाकर सागर निवासी सीए नीलेश सिंह लोधी ने सामाजिक चेतना की मिसाल पेश की। उनका विवाह रायसेन जिले के सुल्तानगंज की पूजा से हुआ। लग्न में कन्या पक्ष ने 10 लाख रुपए की नकद राशि और सामग्री दी तो नीलेश ने विनम्रतापूर्वक लौटा दिया। सिर्फ 101 स्वीकार कर रस्मे पूर्ण करने की बात कही। इस विवाह (Unique wedding in MP) में मौजूद लोगों ने इस संदेश की तारीफ की।

ये भी पढ़े - किसानों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाला है 750 करोड़ से अधिक का मुआवजा

अब नि:शुल्क कराएंगे विवाह

विवाह(Unique wedding in MP) की रस्म करा रहे सुल्तानगंज के पंडित कंछेदीलाल बड़ोनिया ने कहा, पहली बार देखा है, जब वर पक्ष ने रुपए लौटाए। 1 रुपए दक्षिणा ली। अब दहेज मुक्त विवाह नि:शुल्क कराएंगे।

नीलेश ने शिक्षा, संस्कार का आदर्श प्रस्तुत किया

जब पंडितजी ने दूल्हे के पिता गौरीशंकर सिंह से बेटे के निर्णय पर सहमति मांगी, तो उन्होंने कहा कि निर्णय बेटे का है और वे उससे सहमत हैं। दूल्हे के ताऊ और लोधी क्षत्रिय समाज महासभा सागर के महासचिव भगत सिंह लोधी ने कहा कि नीलेश ने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और संस्कारों का आदर्श प्रस्तुत किया है।