
सागर. मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को कई जिलों हुई बारिश के साथ सागर के बीना और शिवपुरी जिले में ओलावृष्टि हुई है। सागर के बीना में तो तेज हवा बारिश के गिरे ओले कई गांवों के लिए आफत बन गए हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में फसलें आकर तैयार हैं और ऐसे में ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया है।
बारिश के साथ गिरे ओले
सागर जिले के बीना के हिन्नौद, रुसल्ला, लेहटवास, हड़कल सहित कई जिलों में शुक्रवार को दोपहर के वक्त बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश के साथ ओले भी गिरे। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में 15-20 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों और चने की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कई किसानों की फसलें तो पूरी तरह से आने के लिए तैयार थीं लेकिन बारिश और ओलावृष्टि ने उन्हें बर्बाद कर दिया है। इसी तरह शिवपुरी जिले के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
देखें वीडियो-
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के हर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तेज आंधी (40-60 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की भी संभावना है। बीते दो दिनों से भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, मंदसौर में ओले भी गिरे।
देखें वीडियो-
Published on:
17 Mar 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
