
सागर. लोक सेवा आयोग के निर्देशन में १८ फरवरी को जिले के २२ केंद्रों पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (एमपी पीएससी) का आयोजन होगा। तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिंह ने परीक्षा केन्द्रों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक आरवी शर्मा, एसपी सतेंद्र शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश रावत और अतिरिक्त संचालक कार्यालय के ओएसडी डॉ. आरके गोस्वामी मौजूद थे। परीक्षा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह होगा समय
यह ऑफलाइन परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह ८ से १० बजे तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को सुबह ९.३० बजे अपने-अपने सेंटरों पर पहुंचना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर २.१५ से शाम ४.१५ बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दोपहर १.४५ बजे सेंटरों पर उपस्थित होना अनिवार्य है। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र होने पर ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
ये रहेंगे प्रतिबंधित:
परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित किया गया। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आ सकते हैं। इसी तरह चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले बैंड, बैल्ट, धूप से बचाने के लिए चश्मे, पर्स, टोपी के साथ भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल, कैलकुलेटर भी प्रतिबंधित किए गए हैं।
आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र ही मान्य
आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र होने पर ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पूर्व अपना आईडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी की फोटो कॉपी देते समय मूल दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा।
फैक्ट फाइल
१८ फरवरी को २२ केंद्रों पर होगी परीक्षा
९६५४ अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
०२ पालियों में संपन्न होगी ऑफलाइन
Published on:
16 Feb 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
