3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टीनेशनल हॉस्पिटल का कारनामा, 100% ब्लॉकेज बताकर व्यापारी को डराया, फिर…

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले का मामला, रूटीन चेकअप के लिए गए व्यापारी को इतना डराया कि उसने अपना टूर तक किया कैंंसिल, मुंबई के एक्सपर्ट को दिखाई रिपोर्ट तो सामने आया मल्टीनेशनल हॉस्पिटल का सच...

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjana Kumar

May 31, 2025

MP News

MP News: सागर का वो अस्पताल जहां व्यापारी को बलॉकेज का डर दिखाकर दी तुरंत सर्जरी कराने की सलाह, घबराए व्यापारी अजय दुबे। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: राजधानी के सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की जांच के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सागर के व्यापारी अजय दुबे ने रूटीन जांच कराई तो अस्पताल ने कार्डियक सीटी एंजियोग्राफी के आधार पर उन्हें यह बता दिया कि ट्रिपल वेसल डिजीज है। मध्य कोरोनरी धमनियों में 100% ब्लॉकेज है। उन्हें यह कहकर इतना डरा दिया कि किसी प्रकार की हलचल से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। तत्काल सर्जरी जरूरी है।

व्यापारी ने मुंबई एक्सपर्ट को दिखाई रिपोर्ट तो खुली पोल

डरे-सहमे व्यापारी दुबे ने मुंबई से उक्त जांच रिपोर्ट पर दूसरे हृदय रोग विशेषज्ञ की राय ली तो सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल की पोल खुल गई। मुंबई के डॉक्टर ने कहा, 40 फीसदी ब्लॉकेज है। 60 की उम्र में यह सामान्य है। ये आरोप व्यापारी अजय दुबे ने सागर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाए।

दुबे के वकील ऋषि मिश्रा व अतुल मिश्रा ने कहा, निजी अस्पताल आम लोगों को जांच और इलाज में उल्टी-सीधी कहानियां बनाकर लूट रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन को एक करोड़ का मुआवजा और 50 हजार रुपए का नोटिस भेजा है। अस्पताल के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और उपभोक्ता फोरम में भी जाएंगे।

इतना डरे कि ओमान टूर किया कैंसिल

अजय दुबे ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 10 अप्रेल को रुटीन जांच के लिए सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया था। जांच के बाद मध्य कोरोनरी धमनियों में 100% ब्लॉकेज बताया। 10 कदम भी न चलने और तत्काल सर्जरी कराने की सलाह दी। मैं रोज 6-7 किलोमीटर घूमता हूं। व्यापारी का मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि 14 अप्रेल को मस्कट (ओमान) का टूर था। इसे रद्द कर दिया।

फिर मुंबई के सुराणा हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कवार से उक्त जांच रिपोर्ट पर राय ली। डॉ. कवार ने पारंपरिक इनवेसिव एंजियोग्राफी कराई। उन्होंने धमनियों में 40% ब्लॉकेज बताया। कहा, 60 वर्ष की आयु में इतना ब्लॉकेज सामान्य है।

मशीनें मॉडर्न, गलत रिपोर्ट का प्रश्न ही नहीं

अभी नोटिस नहीं मिला है, मिलने पर देखेंगे कि मरीज का क्या दावा है। हमारे यहां हार्ट एंजियोग्राफी से लेकर सभी मशीनें मॉडर्न हैं। ऐसी मशीनें भोपाल के किसी अस्पताल में नहीं है। जांच रिपोर्ट गलत आने का प्रश्न ही नहीं उठता है।

- डॉ. आदित्य अग्रवाल, निदेशक, सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गैंबलिंग रोकने नहीं बनाया कानून, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया नोटिस

ये भी पढ़ें: आ गया तबादला आदेश, 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के आवेदन मंजूर