13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 घंटे तक प्रेम मिलन करते रहे नाग-नागिन,अचानक हुआ कुछ ऐसा सबकी उड़ गई नींद, देखें Video

नाग-नागिन 4 घंटे तक करते रहे प्रेम मिलन,अचानक हुआ कुछ ऐसा सबकी उड़ गई नींद, देखें Video

4 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Jun 06, 2018

4 घंटे तक प्रेम मिलन करते रहे नाग-नागिन,अचानक हुआ कुछ ऐसा सबकी उड़ गई नींद, देखें Video

4 घंटे तक प्रेम मिलन करते रहे नाग-नागिन,अचानक हुआ कुछ ऐसा सबकी उड़ गई नींद, देखें Video

सागर. जैसीनगर के पास एक गांव में एक दिन पहले एक ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखने पूरा गांव एकत्रित हो गया। यहां गांव के बीच में करीब 4 घंटे तक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते हुआ नजर आया। प्रेम में मुग्ध यह जोड़ा बिना किसी परवाह के प्रेम में लीन नजर आया। यहीं कारण था कि पूरे गांव के लोग न सिर्फ इस अद्भुत नजारे के साक्षी बने, बल्कि मोबाइल पर वीडियो भी लोगों ने इसके बनाए। नाग-नागिन के इस प्रेम को देखना भले ही ग्रामीणों के लिए आनंद का विषय रहा हो, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा उठाया गया एक कदम उनके लिए ही अब टेंशन बन गया है। जो अब इतना बड़ चुका है कि ग्रामीणों की रातों की नींद भी उड़ गई है। इस घटना के दो महीने बाद भी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग बताते है कि नाग-नागिन के बिछड़ाव के बाद से बदले का डर अब भी बना हुआ है। थोड़ी सी आहट से गांव में दहशत फैल जाती है।

मामला सागर जिले के जैसीनगर क्षेत्र के नजदीकी ग्राम अगरिया का है। जहां मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब ऋषि गर्ग के घर के पास पड़ी लकडिय़ों के बीच एक करीब ८ फीट लंबे नाग-नागिन को जोड़े को देखा गया। यह जोड़ा यहां प्रेम मिलाप करता हुआ नजर आया। यह खबर तत्काल की पूरे गांव में आग की तरह फैल जाती है और कुछ ही मिनिटों में गांव के लोगों की भीड़ नाग-नागिन के जोड़े को निहारने के लिए लग जाती है। जो हाथ कभी सांपों को देखकर उन्हें मारने पर उतारू हो जाते थे, वही हाथ वहां आ रहे ग्रामीणों को शांत रहने का इशारा कर रहे थे।

करीब 43 डिग्री तापमान में नाग-नागिन का प्रेम मिलाप रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अलग-अलग मुद्राओं में प्रेम करते हुए नाग-नागिन के जोड़े को देखना ग्रामीणों के लिए किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं था। इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। शाम ५ बजे चुके थे, लेकिन जोड़े का प्यार खत्म होने पर नहीं था। अब तक जोड़े के प्यार का मजा ले रहे ग्रामीणों के बीच अब अंधेरे होने के बाद का डर सताने लगा था। ऐसे में एकत्रित ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की दृष्टि से योजना बनाना शुरू कर दी और नाग-नागिन के जोड़े को पकड़वाने का फैसला लिया गया। इसके बाद तत्काल ही शाम को समीप से सपेरे को बुलाया गया। शाम करीब 6 बजे प्रेम-मिलाप के बीच सपेरे ने अपना काम शुरू किया।

और सुरक्षा ही बन गई मुसीबत

प्रेम मिलन में मग्न नाग-नागिन के जोड़े के नजदीक सपेरे के पहुंचने के बाद भी जोड़ा मग्न नजर आया। इधर सपेरे ने जैसे ही दोनों को पकडऩे का प्रयास किया, नाग निकलकर भाग गया। जबकि नागिन सपेरे के हाथ लग गई। नाग भागने के बाद ऐसा गायब हुआ कि वापस नजर नहीं आया। शाम को नाग के भागने के बाद ग्रामीणों द्वारा खूब तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को सूझा यह उपाय अब उनकी की मुसीबत का कारण बन चुका था, ऐसे में रात में दोबारा से सपेरे को बुलाया जाता है, नाग को तलाशने का प्रयास किया जाता है, लेकिन असफलता की प्राप्त होती है।

रात भर नहीं आई नींद, हर मन में दहशत


नाग-नागिन के बिछड़ाव के बाद बदले की सच्ची कहानियां अब ग्रामीणों के मन में न चाहकर भी दौडऩे लगी थी। हर वह मौके पर उपस्थित ग्रामीण और वाक्या को जानने वाला मंगलवार की रात घर पर अंधेरे में सोने को तैयार नहीं था। नागिन के पकड़े जाने के बाद भागे नाग के वापस आने का डर ग्रामीणों में था। यह टेंशन रात में खाली हाथ लौटे सपेरे ने और बढ़ा दी थी। ऐसे में अधिकांश ग्रामीणों ने रात में रतजगा करना ही उचित समझा। रात भर जागने के बाद बुधवार की सुबह से फिर नाग को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया, जो शाम तक असफल रहा।

वन विभाग को दी सूचना, दहशत जारी


गांव के संजय गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात दहशत में कटने के बाद बुधवार को गांव में नाग को तलाशने का काम जारी रहा, लेकिन कोई सफलता सपेरे को नही मिल सकी है। इधर वन विभाग को भी मामले की जानकारी दी जा चुकी है। बताया गया है पकड़ी गई नागिन हल्के पीले रंग की थी, जबकि नाग को काले रंग का बताया गया है। लोगों को डर बना है कि कहीं नाग बदले की भावना रखते हुए उन्हें निशाना न बना लें, क्योंकि, उन्होंने उनके प्रेम में दखल उत्पन्न कर बिछड़ाव की स्थिति बनाई है।