अन्य सुझाव:स्मार्ट सिटी योजना में सागर को एजूकेशन हब, पर्यावरण सेंटर, वाणिज्यक सेंटर, ज्वेलरी उद्योग, कुटीर उद्योग, फूड प्रोसोसिंग यूनिट, एर्गीकल्चर हब के रूप में विकसित कर सकते हैं पर अधिकारियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। इन सभी मुद्दों का चयन जनता की राय पर ही होना है।