12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आषाढ़ में नौतपा जैसी गर्मी कर रही हलाकान, तेज धूप से तप रहा सागर

आषाढ़ माह में नौतपा जैसी गर्मी से लोग परेशान हैं। जून माह एक पखवाड़ा निकल गया है और शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jun 16, 2023

Nautpa-like heat in Ashadh, sea is heating up with strong sun

Nautpa-like heat in Ashadh, sea is heating up with strong sun

सागर. आषाढ़ माह में नौतपा जैसी गर्मी से लोग परेशान हैं। जून माह एक पखवाड़ा निकल गया है और शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं है। सुबह 7 बजे से ही तेज धूप निकल रही है। शुक्रवार को भी दिनभर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। तपिश भरी गर्मी में पंखा और कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं। अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जून माह में 6 दिन लगातार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के आसपास ट्रफ के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। सागर में शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। सुबह से तेज धूप परेशान करेगी।

जून में ऐसी पारे की चालतारीख अधिकतम तापमान

1 जून 39.92 जून 38.6

3 जून 38.84 जून 37.2

5 जून 38.96 जून 39.6

7 जून 39.68 जून 41.9

9 जून 41.310 जून 41.4

11 जून 42.412 जून 42.0

13 जून 41.514 जून 38.9

15 जून 39.7

(नोट तापमान डिग्री सेल्सियम में है)