18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को चाचा ससुर के कमरे में घुसी नई नवेली बहू, मच गई चीख पुकार, जानें पूरा मामला

चाकू लगने से चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल..अस्पताल में चल रहा इलाज...

2 min read
Google source verification
sagar.jpg

सागर. सागर में एक नई नवेली बहू ने अपने चाचा ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू चाचा ससुर के पेट में लगा है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के बंडा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव की है। बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को ही शादी होने के बाद नई नवेली बहू परिवार में आई थी और आते ही उसने घर में विवाद करना शुरु कर दिया है। इसी विवाद के कारण बहू ने चाचा ससुर पर हमला किया है। पुलिस ने घायल चाचा ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

गांव में नहीं रहना चाहती बहू- घायल
घायल चाचा ससुर चक्रेश जैन ने बताया कि उनके भतीजे अंशुल जैन निवासी कंदवा गांव की शादी 23 नवंबर को पथरिया दमोह की रहने वाली रितु जैन से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही रितु ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया और ससुराल में विवाद करने लगी। पहले उसने जिद और विवाद कर करके स्कूटी व कार खरीदवा ली और अब कहती है कि उसे गांव में नहीं रहना। वो पति के साथ शहर में रहकर पढ़ाई करने की बात कहते हुए घर में विवाद करती है। जब इस बात का पता उन्हें चला तो वो बहू रितु को समझाने के लिए घर पहुंचे लेकिन बहू ने उनसे भी विवाद किया। जिसके कारण पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस के समझाने पर बहू रितु शांत हुई।

यह भी पढ़ें- 24 साल की ब्यूटीशियन से शादी का वादा कर कस्टमर बनाता रहा संबंध

रात में चाकू से किया हमला
घायल चक्रेश जैन ने बताया कि विवाद शांत होने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरों में जाकर सो गए। लेकिन आधी रात को बहू रितु उनके कमरे में आई और उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही चक्रेश की चीख निकल गई और परिवार के लोग भागकर उनके कमरे में पहुंचे। चक्रेश को खून से लथपथ देख परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल चक्रेश के बयान लेकर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-