
Nirmal Jyoti school gate locked, staff could not leave for two hours
बीना. राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्यों द्वारा 6 अप्रेल का किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के बाद निर्मल ज्योति स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। सोमवार को भी दो घंटे तक प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर ताला डाल दिया, जिससे स्टाफ बाहर नहीं आ सका। एसडीएम के पहुंचने के बाद ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म किया।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12.30 बजे छुट्टी होने के बाद गेट पर ताला लगा दिया और वहीं बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई मौके पर पहुंची थी, लेकिन कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। गेट पर ताला लगा होने से स्टाफ बाहर नहीं निकल सका और बीच-बीच में स्टाफ के कुछ लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच प्रदर्शन को लेकर नोंकझोंक भी होती रही, लेकिन गेट नहीं खोला। दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को ज्ञापन दिया और उनके आठ दिन के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म कर ताला खोला। साथ ही प्राचार्य का पुतला भी जलाया गया। ताला खुलने के बाद स्टाफ बाहर निकल सका। इस अवसर पर परिषद के महाकौशल प्रांत सह मंत्री सावन सिंह, विस्तारक सत्यम मानिकपुरी, विभाग संयोजक श्रीराम रिछारिया, शिवांश चौरसिया, मनु तिवारी, आंनद लोधी, राहुल जैन, अरविंद साहू, अपूर्वा परिहार, अग्नि विश्वकर्मा, हर्षा विश्वकर्मा, मुस्कान नागवानी, महक, प्रांशी गुप्ता, मयंक डुमार आदि उपस्थित थे।
स्कूल के अंदर से एक व्यक्ति ने फेंका पत्थर, बिगड़ा माहौल
स्कूल के अंदर परिसर में मौजूद बिल्सन फ्रांसिस की पहले कार्यकर्ताओं से बहस हुई और अचानक टूटे पड़े गमले का टुकड़ा बाहर फेंक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता भड़क उठे और गेट पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया। कार्यकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मान्यता रद्द कर भवन किया जाए सील
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि स्कूल परिसर में धर्म विशेष की प्रार्थना कराने की शिकायत सही पाई गई है। धर्म विशेष का आराधना स्थल बनाया गया है और पूर्व में पीपलखेड़ी स्थित यूफ्रेशिया भवन, जो इसी संस्था का है, उसमें आदिवासी समुदाय की बच्चियों को जबरन धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से रखा गया था और इस मामले में संस्था के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। कार्यकर्ताओं ने स्कूल की पूरी जांच करने और मान्यता नवीनीकरण करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए मान्यता रद्द करते हुए भवन सील किया जाए। साथ ही जांच में लैब में मिला भ्रूण मानव भ्रूण निकला है, जिसकी पूरी जांच की जाए।
Published on:
17 Apr 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
