
No place to set foot in trains even before Rakshabandhan
बीना. 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों के लिए जद्दोजहद के बीच यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें घर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार पर हर व्यक्ति चाहता है कि वह समय से अपने घर पहुंचे, लेकिन यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है। लोग जैसे-तैसे ठसाठस भरे कोच में यात्रा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई से आने वाली ट्रेनों में हो रही है, क्योंकि शहर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वहां लोग नौकरी कर रहे हैं, जो रक्षाबंधन पर हर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है।
महीनों से करा रखे हैं लोगों ने रिजर्वेशन
बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा कर सकें, इसके लिए लोगों ने कई महीनों पहले से रक्षाबंधन के लिए रिजर्वेशन करा लिए थे और वही आसानी से यात्रा कर पा रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनमें रिजर्वेशन के बाद भी सीट लेने के लिए लड़ाई लडऩी पड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से ज्यादा है, जिसमें वेटिंग में टिकट लेने वालों को सीट मिलने की संभावना न के बराबर है।
कई ट्रेन में नोरूम
दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली कई ट्रेन में नोरूम की स्थिति है। इसमें सचखंड एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन शामिल है।
दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन
सचखंड एक्सप्रेस - नोरूम
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
दक्षिण एक्सप्रेस - नोरूम
मिलेनियम एक्सप्रेस - नोरूम
झेलम एक्सप्रेस - नोरूम
नांदेड़ एक्सप्रेस - नोरूम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 147
पातालकोट एक्सप्रेस - 103
उत्कल एक्सप्रेस - 101
पंजाबमेल एक्सप्रेस - 100
जीटी एक्सप्रेस - 89
गोंडवाना एक्सप्रेस - 80
मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
पठानकोट एक्सप्रेस - नोरूम
पंजाबमेल एक्सप्रेस - नोरूम
कुशीनगर एक्सप्रेस - 70
बलिया एक्सप्रेस - 43
कामायनी एक्सप्रेस - 39
Published on:
05 Aug 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
