18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेयरहाउस में रखा पिछले वर्ष अनाज, फिर से खरीदी की तैयारी शुरू, भंडारण के लिए नहीं जगह

इस वर्ष क्षेत्र में हुई है गेहूं की रिकॉर्ड बोवनी

2 min read
Google source verification
No storage space in warehouse

No storage space in warehouse

बीना. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी शुरू हो गई और इसके लिए किसान पंजीयन कराने लगे हैं, लेकिन खरीदी के बाद भंडारण कहां किया जाएगा इसकी जानकारी अधिकारियों के पास नहीं है। बिहरना स्थित वेयरहाउस में पुराना अनाज रखा होने के कारण बहुत कम जगह बची है।
वेयरहाउस में 43 हजार 200 मैट्रिक टन की क्षमता है और वर्तमान में जगह सिर्फ करीब दस हजार मैट्रिक टन ही शेष है जो इस बार होने वाली खरीदी के हिसाब से बहुत कम है। पिछले दिनों एफसीआई द्वारा 2 हजार मैट्रिक टन गेहूं बेचने का टैंडर निकाला था, जिसमें सिर्फ 850 मैट्रिक टन गेहूं ही बेचा गया है। साथ ही वर्ष 2018—19 का 22 हजार मेट्रिक टन दलहन वेयरहाउस में रखा हुआ है। पिछले वर्ष किराए पर भी गोदाम लिए गए थे। इन गोदामों में 2000 हजार मैट्रिक टन की क्षमता है। यदि समय पर अनाज का उठाव हो जाता है तो समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी के भंडारण के लिए जगह निकल सकती है।
चौबीस हजार हेक्टेयर में है गेहूं की बोवनी
इस वर्ष बीना क्षेत्र में करीब चौबीस हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की गई है, जिससे समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी ज्यादा होने की संभावना है। मौसम अनुकूल होने के कारण उत्पादन अच्छा होगा।
नहीं खोले गए कोकून
पिछले वर्ष वेयरहाउस में जगह कम होने के कारण किराए पर कोकून बनाए गए थे, लेकिन यह कोकून भी अभी तक खोले नहीं गए हैं। कोकूनों में 6 हजार 600 मैट्रिक टन गेहूं रखा है। यदि यह कोकून खाली नहीं हुए तो नए कोकूनों को बनाने के लिए भी जगह नहीं है।
अधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण
खरीदी के बाद भंडारण करने की तैयारी को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर ने भी निरीक्षण किया था। उन्होंने वेयरहाउस और कोकूनों का भंडारण देखा था, लेकिन अभी तक यह आदेश नहीं आए हैं कि इस वर्ष भंडारण के लिए नई व्यवस्था क्या की जाएगी।
कम है जगह
वेयरहाउस से वर्ष 2018—19 और 19—20 के अनाज का उठाव न होने के कारण जगह बहुत कम बची है। वर्तमान में करीब 10 हजार मैट्रिक टन जगह वेयरहाउस में है और किराए के गोदाम में दो हजार मैट्रिक टन जगह है। भंडारण की व्यवस्था के लिए नई क्या तैयारी करना है इस संबंध में कोई आदेश नहीं आए हैं।
एमके पालिया, प्रबंधक, वेयरहाउस