
No way to reach warehouse in rain
बीना. किसानों को खाद वितरित करने के लिए आगासौद रोड पर डबल लॉक गोदाम बनाया गया है और वर्षों पुराने गोदाम में अब मरम्मत की जरूरत है। साथ ही बारिश में यहां तक खाद से भरे ट्रक ले जाने का भी रास्ता नहीं है, जिससे बारिश में खाद गोदाम को १२ किलोमीटर दूर बिहरना वेयरहाउस में शिफ्ट कर दिया जाता है और अब अक्टूबर तक खाद वहीं से वितरित होगा।
वर्षों पहले जब गोदाम बना था तब रोड की ऊंचाई कम थी, लेकिन अब रोड बनने के बाद ऊंचाई ज्यादा हो गई है और गोदाम नीचा हो गया है। यहां किसी भी मौसम में खाद के भरे ट्रक गोदाम के सामने रोड से सीधे नहीं उतर पाते हैं और दूसरे रास्ते से ट्रक को लाया जाता है, लेकिन बारिश में वहां कीचड़ हो जाने के कारण रास्ता बंद हो जाता है। रास्ता न होने के कारण गोदाम १२ किलोमीटर दूर बिहरना वेयरहाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां से खरीफ फसल के लिए खाद वितरित हुआ है और अब अक्टूबर तक वहीं गोदाम रहेगा, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ता है। यही नहीं गोदाम के ऊपर छाए सीमेंट के चद्दरों में से भी पानी टपकने लगा है, जिससे बारिश में यहां खाद सुरक्षित रखना भी मुश्किल होता है। गोदाम में अब मरम्मत की जरूरत है, तभी वहां खाद सुरक्षित रहा पाएगा। साथ ही गोदाम का फाउंडेशन ऊंचा उठा दिया जाए तो सामने से ही वाहन गोदाम तक पहुंचने लगेंगे और बारिश में भी परेशानी नहीं होगी।
ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने में भी होती है परेशानी
किसान जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद की बोरियां भरने के बाद सीधे रोड पर आने की कोशिश करते हैं तो ऊंचाई होने के कारण दिक्कत आती है और यहां हमेशा ही हादसे का डर बना रहता है।
गोदाम की होना है मरम्मत
गोदाम में पानी टपकने लगा है, जिससे उसकी मरम्मत होनी है। बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ होने से ट्रक गोदाम तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे बिहरना गोदाम से खाद वितरित किया जा रहा है।
मनोज साहू, प्रभारी, डबल लॉक गोदाम
Published on:
04 Jul 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
