5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब निष्पक्ष जांच संभव नहीं: 3 दिन में 12 टीमों को 600 से ज्यादा स्कूलों की करनी है पड़ताल

कलेक्टर के पास अब तक एक भी जांच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा, दोबारा जारी करने पड़े निर्देश सागर. जिले के निजी स्कूलों की जांच के लिए 12 दलों का गठन किया गया था। जिसमें प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दल को निजी स्कूलों में फीस, डुप्लीकेट पुस्तक, लैब और खेल मैदान सहित अन्य […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jun 28, 2024

टीम जांच के लिए पहुंची

टीम जांच के लिए पहुंची

कलेक्टर के पास अब तक एक भी जांच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा, दोबारा जारी करने पड़े निर्देश

सागर. जिले के निजी स्कूलों की जांच के लिए 12 दलों का गठन किया गया था। जिसमें प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दल को निजी स्कूलों में फीस, डुप्लीकेट पुस्तक, लैब और खेल मैदान सहित अन्य बिंदुओं की जांच करनी थी, लेकिन 10 दिनों से स्कूलों में कोई टीम जांच के लिए नहीं पहुंची है। अब स्कूलों की जांच करने के लिए केवल 3 दिन का समय रह गया है। 3 दिनों में 600 अधिक स्कूलों की जांच अब ईमानदारी से संभव नहीं है। जिन स्कूलों की जांच हुई है उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर दीपक आर्य ने बुधवार को पुन: आदेश जारी कर 30 जून तक जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

नहीं किया प्रतिवेदन प्रस्तुत

कलेक्टर ने निर्देश में कहा है कि फर्जी व डुप्लीकेट आइएसबीएन नंबर पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की अनियमितताएं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साथ ही शासन के निर्देशानुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था, लेकिन 27 जून तक कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। आर्य ने 30 जून तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अभिभावकों के लिए नंबर जारी

कलेक्टर ने स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुस्तकें, गणवेश, परिवहन, प्रवेश संबंधी शिकायत कोई भी अभिभावक डीइओ अरविंद कुमार जैन (9425452254), सहायक संचालक अनीता अहिरवार (8319212353) एवं जिला परियोजना समन्वयक अभय कुमार श्रीवास्तव (8959577222) से कर सकते हैं।