
Schools, fees, new rules, student, guardian, strict,schools,Guardian,fees,student,Sagar,strict,new rules,
सागर. निजी स्कूलों की मनमानी पर पर अंकुश लगाने सरकार ने निर्णय कर लिया है। अब स्कूल न तो मनमाने तरीके से फीस निर्धारित कर सकेंगे और न ही बिना मद बताए अभिभावक से फीस वसूल पाएंगे। यदि कोई ऐसा करता है तो जिला व राज्य स्तर पर गठित कमेटी जुर्माना लगा देगी। शासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्कूल १० प्रतिशत तक फीस बढ़ा सकते हैं। १० से १५ प्रतिशत फीस बढ़ाने के लिए प्रबंधन को कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला समिति और १५ से २० फीसदी फीस वृद्धि पर राज्य समिति से अनुमति लेनी होगी।
मप्र निजी विद्यालय अधिनियम २०१७-१८ में जिला और राज्य समितियों को निजी विद्यालय पर पेनाल्टी लगाने का भी अधिकार होगा। पहली गलती होने पर २ लाख, दूसरी बार गलती होने पर ४ लाख और तीसरी बार गलती को दोहराने पर जांच उपरांत ६ लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। २२ फरवरी से यह अधिनियम प्रदेश की सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा। नए सत्र यानि २०१८ में प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट से ली जाने वाली शैक्षणिक शुल्क में केवल १० प्रतिशत की ही वृद्धि कर सकती हैं। इसके लिए भी विद्यालय प्रबंधन को जिला समिति को इसकी जानकारी देनी होगी, कि उनके स्कूल में अभिभावकों से किस- किस मद की फीस ली जा रही है।
अभिभावकों पर फीस का बोझ तो बढ़ेगा
फीस, स्टेशनरी, परिवहन और ड्रेस जैसी अन्य मदों में भी बढ़ोतरी होगी। इस तरह कुल मिलाकर नए सत्र में अभिभावकों को फिर से फीस वृद्धि की मार झेलनी पड़ेगी। क्योंकि महंगाई का रोना रोकर स्कूल से संबंधित स्टेशनरी में इस साल १० फीसदी, डे्रस में ८ से १५ प्रतिशत और परिवहन में १० से १५ प्रतिशत बृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
विद्यार्थियों ने सीखी नाटक
की बारीकियां
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के ललित कला एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग द्वारा आयोजन प्रस्तुति परक नाट्क कार्यशाला में रविवार को राजेंद्र पांचाल शामिल हुए। पंचाल पहले कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों से रूबरू हुए और इसके बाद उन्होंने सभी को नाटक की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बृजेश रिछारिया ने अपना व्याख्यान दिया। यह कार्यशाला 23 मार्च तक चलेगी और इसके बाद २७ मार्च विश्व रंगमंच दिवस पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
23 तारीख तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में देशभर के विभिन्न कलाकारों, अकादमिक विद्वानों के व्याख्यान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के सहयोगी की भूमिका निभा रहे रंग थिएटर फोरम के सदस्य मनीष बोहरे ने बताया कि नाटक के साथ-साथ विद्यार्थियों को बॉडी मूवमेंट का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ गोविंद मेहतो द्वारा दिया जा रहा है।
Published on:
05 Mar 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
