29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखा बंजारा झील से अब फ्लोटिंग मशीन के जरिए निकाली जाएगी जलकुंभी

– विधायक ने निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के शेष रह गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की सागर. लाखा बंजारा झील से अब फ्लोटिंग मशीन के जरिए जलकुंभी निकाली जाएगी। शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने इसका पूजन कर कार्य शुरू कराया। संजय ड्राइव पर शाम साढ़े 5 बजे नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन से […]

less than 1 minute read
Google source verification

- विधायक ने निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के शेष रह गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की

सागर. लाखा बंजारा झील से अब फ्लोटिंग मशीन के जरिए जलकुंभी निकाली जाएगी। शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने इसका पूजन कर कार्य शुरू कराया। संजय ड्राइव पर शाम साढ़े 5 बजे नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन से जलकुंभी निकालने का काम शुरू हुआ। यह मशीन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा खरीदी गई है। जैन ने बताया कि फ्लोटिंग मशीन झील से जलकुंभी सहित अन्य कचरा आदि झील के पानी पर तैरते हुए निकालने में सक्षम है। 12-14 टन क्षमता वाली इस मशीन की बकेट साइज 4 मीटर क्यूब के हैं। यह मशीन लगभग 2-3 मीटर से अधिक गहराई तक झील से कीचड़, कंकड़ पत्थर आदि निकालने में सक्षम है और अधिक लंबाई का बूम होने के कारण यह मशीन एक ही स्थल पर खड़ी होकर लम्बी दूरी तक साफ-सफाई आदि कार्य कर सकती है। फ्लोटिंग मशीन के शुभारंभ के पूर्व विधायक जैन ने निगमायुक्त राजकुमार खत्री के साथ स्मार्ट सिटी के शेष रह गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की और जिम्मेदारों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।