scriptआपकी ‘शादी’ कब होगी और ‘कॅरियर’ कैसा रहेगा ? 1 क्लिक में मिलेगी जानकारी | Now you will get information about marriage and career in just one click | Patrika News
सागर

आपकी ‘शादी’ कब होगी और ‘कॅरियर’ कैसा रहेगा ? 1 क्लिक में मिलेगी जानकारी

MP News: ज्योतिष का जिंदगी पर अधिक प्रभाव पड़ता है। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे में कई एप हैं जो ग्रहों की बदलती दिशा और उपायों की जानकारी आसानी से देते हैं।

सागरJun 02, 2025 / 12:26 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: AI Image)

(फोटो सोर्स: AI Image)

MP News: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ज्योतिष की दुनिया को भी बदल दिया है। अब एक क्लिक पर भविष्य की गणना संभव हो गई है। ऑनलाइन ज्योतिष के क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियों ने के टूल्स व ऐप ने नई क्रांति का आगाज कर दिया है। चैट जीपीटी के जरिए उपभोक्ता को निजी ज्योतिषीय भविष्यवाणी चुटकी बजाते ही मुहैया कराई जा रही है।
खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर कई ऐप उपभोक्ता को नि:शुल्क सुविधा भी दे रहे हैं, हालांकि इन एप के ज्योतिष पर लोगों को ज्यादा विश्वास नहीं हो रहा है। नए-नए एप व टूल्स के जरिए सबसे ज्यादा सवाल शादी, कॅरियर और सेहत को लेकर पूछे जा रहे हैं।

यंगस्टर्स ले रहे सलाह

युवा प्रेम संबंधों को लेकर भी एआई ज्योतिष से सलाह ले रहे हैं। एआई की मदद से टेकोफ्रेंडली लोग स्वयं अपनी कुंडली का विश्लेषण कर रहे हैं। खास बात है कि किस समय कौन सा कार्य करना बेहतर होगा एआई ज्योतिष एक क्लिक पर बता रहा है। इसके अलावा शादी की तारीख की जानकारी मिल रही है।
वल्लभ नगर वार्ड निवासी सौरभ केसरवानी का कहना है कि ज्योतिष का जिंदगी पर अधिक प्रभाव पड़ता है। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे में कई एप हैं जो ग्रहों की बदलती दिशा और उपायों की जानकारी आसानी से देते हैं। इसमें कोई संशय होने पर ज्योतिष के जानकारों से बातचीत कर समझ लेते हैं। एआई की मदद से अब व्हाट्सएप पर ही ज्योतिष संबंधित जानकारी मिल रही है।

यह सवाल पूछ रहे

● करियर और नौकरी

● विवाह और रिलेशनशिप

● स्वास्थ्य और धन

● शिक्षा और भविष्य की योजनाओं

ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में बनेंगी 11 नई सड़कें, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव

हम भी दे रहे ऑनलाइन सुविधा

नरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ज्योतिष का कहना है कि एआई से ज्योतिष में तेजी में बदलाव देखने को मिला है। स्थानीय ज्योतिषविद भी इस बात को समझ रहे हैं और ऑनलाइन ज्योतिष की सुविधा दे रहे हैं।
अब विभिन्न राज्यों के लोग जुड़कर ऑनलाइन ज्योतिष की सुविधा ले रहे हैं। लोग जन्म तिथि और जन्म समय मैसेज करते हैं और पूरी कुंडली बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी जाती है। अब लोगों के पास समय कम होने से लोग ऑनलाइन की जानकारी ले रहे हैं।

Hindi News / Sagar / आपकी ‘शादी’ कब होगी और ‘कॅरियर’ कैसा रहेगा ? 1 क्लिक में मिलेगी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो