सागर

Video: ओलों की चपेट में आए वृद्ध की मौत, परिवार के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे भंडारे में

मर्ग कायम

less than 1 minute read
May 28, 2023
Old man died in the grip of hail, was going to Bhandara with his family by tractor-trolley

बीना. ग्राम धनौरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक परिवार भंडारे के लिए देवल जा रहा था और रास्ते में गिरे ओलों के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रघुवीर अहिरवार ने बताया कि उनके चाचा रमेश पिता बट्टूलाल अहिरवार (60) निवासी धनौरा सहित परिवार के करीब 30 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से भंडारे में जा रहे थे। जब वह पुरा पंधव के पास पहुंचे, तो अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई और ओले करीब 50-50 ग्राम के थे। ओलों से बचने सभी ने ऊपर बरसाती डाल ली, लेकिन रमेश दूसरी जगह छिपने जा रहे थे और ओले लगने से वह जमीन पर गिर गए और बेहोशी छा गई। परिवार के लोग उन्हें ऑटो से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रो-रो का बुरा हाल था और वह घर जाने भी तैयार नहीं थी।

Published on:
28 May 2023 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर