29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video स्कूल के मंच पर राई नृत्य पर बेड़नियों ने लगाए ठुमके, छात्राओं के बीच बजती रही सीटियां

पहले हुआ वार्षिक उत्सव बाद में आनंदम

2 min read
Google source verification
Bundelkhandi raai

सागर. बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकनृत्य राई की चर्चा भले ही विश्व पटल पर की जाती हो, लेकिन इस नृत्य का प्रदर्शन प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों के सामने किया जा सके। बुंदेलखंड के सागर के एक सरकारी स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां आनंद उत्सव के वार्षिक उत्सव के लिए बनाए गए स्कूल के मंच पर बेड़नियां राई नृत्य करती हुईं नजर आईं। इस दौरान सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाला वाक्या यह रहा कि जब बेडनियां नृत्य कर ठुमके लगा रहीं थीं तब छोटी-छोटी स्कूली बालिकाओं के सामने युवा सीटियां बजाकर हुल्लड़ करते हुए देखे गए। जिन्हें रोकने की बजाय वरिष्ठ लोग भी इंजॉय करते नजर आए।

स्कूल परिसर में बने मंच पर बुंदेलखंड के लोक नृत्य राई

जिले में मनाए जा रहे आनंद उत्सव के दौरान ग्राम पंचायत चितौरा के शासकीय मिडिल स्कूल परिसर में लोक नृत्य राई की प्रस्तुति कराए जाने का मामला सामने आया है। स्कूल परिसर में बने मंच पर बुंदेलखंड के लोक नृत्य राई का ना केवल प्रदर्शन हुआ बल्कि छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में लोग सीटी बजाते रहे। माध्यमिक शाला भवन में ही हॉयर सेकेंडरी स्कूल भी लगता है। दरअसल शनिवार को स्कूल परिसर में बनाए गए मंच पर शाला का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा था, इसी मंच पर तीन ग्राम पंचायतों चितौरा, जसराज व ग्राम पंचायत गुरैया का आनंद उत्सव मनाया गया था।

वार्षिक उत्सव के बाद यह नृत्य हुआ

इस उत्सव में नृत्य करने के लिए राई नर्तकियों (बेडऩी) को भी बुलाया गया था। वार्षिक उत्सव के बाद यह नृत्य हुआ। कार्यक्रम में चितौरा और आसपास के गांव के लोग पहुंचे थे। इस मामले में ग्राम पंचायत चितौरा के सरंपच बृजेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि आनंद उत्सव मनाया गया, जिसमें राई नृत्य हुआ है, नृत्यांगनाओं को गांव वाले लेकर आए थे। हॉयर सेकेंड्री स्कूल प्राचार्य पुष्पा नायक का कहना है कि वार्षिक उत्सव मनाया गया है, हम अपने कार्यक्रम के बाद बच्चों सहित कक्षाओं में चले गए थे। आनंद उत्सव ग्राम पंचायत का आयोजन था।

विधिवत जांच होगी
&ग्राम पंचायत चितौरा में आनंद उत्सव के दौरान राई नृत्य होने की जानकारी मुझे नहीं है, यदि ऐसा कुछ हुआ है, तो उसकी विधिवत जांच की जाएगी।
- चंद्रशेखर शुक्ला, सीईओ, जिला पंचायत

डीईओ को देंगे निर्देश
मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश देंगे, जांच प्रतिवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-आरएन शुक्ला, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा

Story Loader