21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे माता-पिता, रास्ते में आ गई मौत

सेना के वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत...एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां

2 min read
Google source verification
sagar_news.jpg

,,,,

सागर. सागर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने एक बेटी के सिर से उसके माता-पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया। माता-पिता बेटी के लिए लड़का देखने के लिए बाइक से जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी बाइक को सेना के एक वाहन ने टक्कर मार दी और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। रविवार को दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंख नम हो गई और हर शख्स भगवान से यही सवाल करता दिखा कि हे भगवान तुमने ये क्या कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक सागर जिले के बरोदिया कला के रहने वाले प्रदीप जैन बर्तन कारोबारी थे और उनकी पत्नी साधना सरकारी टीचर। शनिवार को दोनों बाइक से बरोदिया से बेटी के लिए लड़का देखने के लिए जा रहे थे तभी नेशनल हाइवे पर गढ़पहरा के पास सेना के एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे की सूचना जैसे ही बरोदिया कला पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया था।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हुई 14 साल की बच्ची तो खुला सनसनीखेज राज, जानिए पूरा मामला

एक साथ उठीं अर्थी, हर आंख हुई नम
बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे माता-पिता की दर्दनाक हादसे की खबर से गांव में मातम का माहौल है। रविवार को पति प्रदीप व पत्नी साधना की अर्थीं एक साथ उनके घर से आंगन से उठीं तो हर किसी की आंख नम हो गई। नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और लोग कह उठे.. हे ! भगवान ये कैसा तेरा विधान। परिजनों का रो-रोकर बुरा है, माता-पिता को हादसे में खोने के बाद बेटी बेसुध सी हो गई है और बिलख बिलख कर अपनी किस्मत पर रो रही है।

यह भी पढ़ें-आधी रात में पत्नी मोबाइल पर कर रही थी किसी से बात, पति की खुल गई नींद, जानिए फिर क्या हुआ