
बंद पड़ा वॉटर कूलर
बीना. भीषण गर्मी में मालखेड़ी स्टेशन पर भी लोगों के लिए पीने के पानी को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल मालखेड़ी स्टेशन पर हर वर्ष गर्मी आते ही पानी का संकट गहराने लगता है और यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।
गौरतलब है कि करीब दस साल पहले स्टेशन का विस्तार किया गया था, जिसके बाद यहां पर हर प्रकार की सुविधा यात्रियों को मिले इसके लिए तमाम कार्य किए गए हैं, लेकिन सबसे मूलभूत सुविधा पानी लोगों के लिए नहीं मिल पा रहा है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जो वॉटर कूलर लगा है वह खराब है, जिसमें से सीधा गर्म पानी ही लोगों के लिए मिल रहा है। वहीं, पास में लगे वॉटर स्टैंड के नल सूखे पड़े हैं, जिनमें पानी नहीं आ रहा है। इस वजह से यात्रियों को ठंडा पानी तो दूर की बात पानी ही नहीं मिल रहा है। कुछ वर्ष पहले तो यहां पर पानी की कमी होने के कारण टैंकरों से पानी की सप्लाई कराई गई थी। दो नंबर प्लेटफॉर्म पर नलों में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, यहां पर लगे वॉटर स्टैंड सूखे पड़े हैं। अधिकारियों ने यात्रियों को पानी के लिए केवल एक छोटा नल यहां पर लगवा दिया है, जिससे न के बराबर पानी ही निकल रहा है। सवाल यह उठता है कि मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।
प्रतिदिन आती हैं 26 ट्रेन
मालखेड़ी स्टेशन पर प्रतिदिन 26 से ज्यादा ट्रेनें आती हैं, जिनसे यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी की जरूरत पड़ती है। यहां सबसे ज्यादा ट्रेनें रात में आती हैं, जिनमें सुपरफास्ट ट्रेनों की संख्या अधिक है।
Updated on:
14 Apr 2025 12:28 pm
Published on:
14 Apr 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
