रेलवे जो नियमित ट्रेन चलाती हैं उनका संचालन तो समय से किया जा रहा है, लेकिन जो स्पेशल ट्रेन चल रही हैं वह कहीं भी खड़ीं कर दी जाती हैं, उनको समय से नहीं चलाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन में सामान्य ट्रेन की तुलना में ज्यादा किराया भी देना पड़ता है। इसलिए रेलवे ने इन्हें केवल कमाई का जरिया बना लिया है।
गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस – 2 घंटा 38 मिनट
रीवा स्पेशल एक्सप्रेस – 17 घंटा 30 मिनट
योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस – 5 घंटा 50 मिनट
मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस – 3 घंटा 32 मिनट
उधना-रक्सौल एक्सप्रेस – 47 घंटा 30 मिनट(रीशेड्यूल)
चर्लपल्ली-रीवा एक्सप्रेस – 12 घंटा 35 मिनट