सागर. कृषि भूमि के सीमांंकन के बदले भटकाने वाले पटवारी को बुधवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत में लिए रुपयों के साथ पकड़ा है। पटवारी ने जैसे ही नापजोख के बाद किसान से 4000 रुपए लेकर रखे पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव के अनुसार मकरोनिया रजाखेड़ी में शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले सुधीर कुमार पाण्डेय ने गत दिवस कार्यालय आकर हल्का नंबर 89 के पटवारी द्वारा कृषि भूमि के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि पटवारी पामाखेड़ी में स्थित जमीन के सीमांकन के आवेदन के बाद भी टाल-मटोल कर रहा है और उसके द्वारा 4000 रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत को जांच में लेते हुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा उसकी पटवारी से हुई बात को रिकॉर्ड कर डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, डीएसपी मंजूसिंह के निर्देशन में निरीक्षक रोशनी जैन, रंजीत सिंह की टीम बनाई गई।किसान सुधीर कुमार पाण्डेय से बात करते हुए पटवारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को पामाखेड़ी में उनकी जमीन का सीमांकन करने के बाद 4000 रुपए लेने की बात तय की। बुधवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उधर पटवारी ने सीमांकन करने के बाद जैसे ही किसान से 4000 रुपए लेकर रखे टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी अरुण कुमार जैसे ही लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढऩे का अंदेशा हुआ वह हड़बड़ा गया। उसे पास के शासकीय भवन में लाया गया जहां उसके पास से रुपए बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया। उसके हाथों का भी पंचनामा बनाया गया और कार्रवाई के बाद उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।