15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपदा 2.0 में रजिस्ट्री कराने में लोगों को लग रहे तीन से चार दिन

पूरा काम ऑनलाइन होने से प्रक्रिया में लग रहा समय, संपदा 1.0 के मुकाबले कठिन हुई प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
People are taking three to four days to get the registry done in Sampada 2.0

उप पंजीयक कार्यालय में खड़े लोग

बीना. सरकार ने रजिस्ट्री कराने के लिए संपदा 2.0 पोर्टल शुरू किया है, जिसकी पूरी प्रक्रिया जटिल हो गई है, जिससे लोगों को एक दिन में होने वाली रजिस्ट्री के कार्य के लिए तीन से चार दिन का समय लग रहा है। इतना ही नहीं पोर्टल में समय ज्यादा लगने के कारण काम भी धीमी गति से होता है। यहां पर हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने संपदा-1 पोर्टल को बंद करके संपदा-2.0 पोर्टल को चालू कर दिया है, जिसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसमें सबसे पहले स्पॉट पर जाकर जीपीएस से फोटो खींचने से शुरू होकर पूरे दस्तावेज ऑनलाइन दर्ज कराने होते हैं। ऑनलाइन सेवा प्रदायदाता ने बताया कि अब क्रेता व विक्रेता को जमीन खरीदने के लिए हर काम के लिए ओटीपी दर्ज करानी पड़ती है। इसके अलावा गवाहों के लिए भी आधार ओटीपी के माध्यम से गवाह बनाया जाता है। ताकि गवाह की सहमति ओटीपी के माध्यम से होती है, जिससे गवाह यह कहकर नहीं पलट सकता है कि उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। पहले हुईं कई रजिस्ट्री में विवाद या अन्य कोई मामला होने पर गवाह पलट जाते थे।

लोगों को हो रही दिक्कत
रजिस्ट्री कराने गए आशुतोष ने बताया कि रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान होना पड़ा। उन्होंने बताया कि कभी थंब तो कभी ओटीपी समय से न आने के कारण एक काम के लिए बार-बार कराने के लिए जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जिससे समय नहीं मिल पाता है। अब रजिस्ट्री कराने के लिए कई दिनों में पूरी प्रोसेस हो सकी, तब कहीं जाकर बुधवार को वह रजिस्ट्री का सके।