27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीना-भोपाल के बीच लोगों की लाइफ लाइन कही जाने वाली, राज्यरानी, मेमू को चलाने के लिए लामबंद हुए लोग

ट्रेनों का नहीं चलना लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Feb 09, 2021

People called the lifeline between Bina-Bhopal, mobilized to run Rajyarani, Memu

People called the lifeline between Bina-Bhopal, mobilized to run Rajyarani, Memu

बीना. देशभर में सबकुछ अनलॉक होने के बाद भी रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढऩे लगा है और अब हाल यह है कि ट्रेन चलाने की मांग को लेकर वह लामबंद होने लगे हंै। हम यदि यात्री ट्रेनें चलने की बात करें तो रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन उनमें केवल लंबे रूट की ट्रेनें शामिल हैं। जबकि कम दूरी की कई ऐसी ट्रेनों को बंद रखा गया है, जिनसे लोगों को असुविधा हो रही है। लोग इस संबंध में लगातार रेल मंत्री, जीएम, डीआरएम को ट्वीट कर व सांसदों से ट्रेनों को चलाने की गुहार लगा रहे हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं बीना-भोपाल रूट पर चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस की। यह ट्रेन दमोह से भोपाल के बीच चलती है। इस ट्रेन से लोग सुबह सवार होकर राजधानी में अपने कामों को पूरा करके शाम को इसी ट्रेन से वापस लौट आते हैं, लेकिन अभी यह ट्रेन बंद है। सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि लंबे रूट की ट्रेनों में कई दिनों की वेटिंग रहती है, लेकिन कम दूरी की ट्रेनों में यदि लोगों को आने वाले दिन या करंट डेट में भी यात्रा करनी हो तो उन्हें उसमें टिकट मिल जाता है, जिससे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है। इसी तरह राजधानी को जोडऩे वाली मेमू ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन बीना से भोपाल के बीच दिन में दो बार चलती है, जिसमें एक बार पैसेंजर ट्रेन बनाकर तो एक बार एक्सप्रेस बनाकर चलाई जाती है, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती है। अभी रेलवे केवल रिजर्वेशन से ही ट्रेनें चला रहा है, अन्य ट्रेनों को न चलाने के पीछे कोरोना इफेक्ट बताकर लोगों को परेशानी में डाले हुए है।

विश्व प्रसिद्ध शहर को जोडऩे वाली महामना भी बंद

एक तरफ खजुराहो सांसद बीडी शर्मा दिल्ली जाकर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में हवाई सेवा शुरू करने सहित अन्य गतिविधियों को शुरू कराने के संबंध में मंत्रियों से मुलाकात की, तो वहीं रेलवे अभी भी महामना एक्सप्रेस को शुरू नहीं कर रहा है, जबकि यह ट्रेन सीधी भोपाल से खजुराहो को जोड़ती है, जिससे पर्यटन स्थल जाने के लिए भी लोग सीधे राजधानी से जाते हैं। इसके बंद होने से रेलवे के साथ-साथ पर्यटन स्थल की गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।