सागर.पेटलावद में विस्फोट स्थल से मिले क्षत-विक्षत शवों के डीएनए सैंपल की जांच फोरेंसिक लैब में शुरू हो गई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण लैब पर अधिकारी कड़ी नजर रखे हुए हैं। डीएनए सैंपल की जांच में भी आम प्रकरणों की अपेक्षा अधिक गोपनीयता बरती जा रही है। पुलिस को पेटलावद में हुए विस्फोट के बाद मौके से मिले उन शवों को लेकर असमंजस में है जिनकी अब तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस राजेन्द्र कांसवा के फरार होने की पुष्टि करना चाहती है, इसलिए अज्ञात शवों के डीएनए सैंपल को कांसवा परिवार के सैंपल से मैच करा रही है।