
Pipe line insert dug drain made people trouble
बीना. ग्राम भानगढ़ में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई नाली को बंद न किए जाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं और नाली बंद कराने की मांग की है। इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नलजल योजना के लिए नाली खोदी जा रही है और उसे बंद नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों को घरों के अंदर जाने में भी परेशनी हो रही है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे गिर रहे हैं। साथ ही घरों के अंदर का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। नाली खोदने के बाद उसमें पाइप भी डाले जा चुके हैं, लेकिन इन्हें बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही नाली बंद कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में प्रमोद कुमार जैन, मनीष सोनी, नितिन कुर्मी, गजराज, अमरसिंह, प्रदीप, रामेश्वर, परषोत्तम, सौरभ, संजीव आदि शामिल हैं।
Published on:
25 Nov 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
