14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइप लाइन डालने खोदी गई नाली लोगों को बनी मुसीबत, घर से निकलने में भी हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
Pipe line insert dug drain made people trouble

Pipe line insert dug drain made people trouble

बीना. ग्राम भानगढ़ में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई नाली को बंद न किए जाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं और नाली बंद कराने की मांग की है। इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नलजल योजना के लिए नाली खोदी जा रही है और उसे बंद नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों को घरों के अंदर जाने में भी परेशनी हो रही है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे गिर रहे हैं। साथ ही घरों के अंदर का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। नाली खोदने के बाद उसमें पाइप भी डाले जा चुके हैं, लेकिन इन्हें बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही नाली बंद कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में प्रमोद कुमार जैन, मनीष सोनी, नितिन कुर्मी, गजराज, अमरसिंह, प्रदीप, रामेश्वर, परषोत्तम, सौरभ, संजीव आदि शामिल हैं।