17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सादे कागज पर नक्शा बनाकर लोगों को बेचे जा रहे प्लॉट, सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं

सभी अवैध कॉलोनाइजर पर नहीं हुई एफआइआर

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Mar 23, 2021

Plot being sold to people by drawing maps on plain paper, nothing in the name of facilities

Plot being sold to people by drawing maps on plain paper, nothing in the name of facilities

बीना. सुविधाओं के सपने दिखाकर अक्सर कॉलोनाइजर आम जनता को प्लॉट बेच देते हैं, लेकिन बाद में उन्हें वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जाती हैं, जिससे लोग स्वयं को ठगा सा महसूस करते हंै। इसका उदाहरण है कि शहर की अधिकांश कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी, पार्क सहित अन्य सुविधाओं की कमी है। इसके बाद भी शहर व आसपास के क्षेत्र में दर्जनों कॉलोनियां काटी जा रही है। जिसमें कॉलोनाइजर सुविधाएं देने का दावा कर लोगों को प्लाट बेंचकर कमाई करने में लगे हैं। लोग दो से तीन एकड़ कृषि भूमि होने पर भी मुरम डालकर सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी का बोर्ड लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिम्मेंदार विभागों के अधिकारी इनपर कार्रवाई नहीं करते हैं। कॉलोनाइजरों ने भी अधिकारियों की मिलीभगत से कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर मनमाने रेट पर प्लॉट बेच दिए हैं। शहर के खिमलासा रोड, कुरवाई रोड, देहरी रोड, बायपास रोड, आगासौद रोड, खुरई रोड सहित अन्य जगहों पर लगातार खेतों में कॉलोनी काटने का काम किया जा रहा है। कुछ कॉलोनियों को छोड़कर टीएनसीपी सहित अन्य कार्यालयों से विधिवत रूप से अनुमति नहीं ली गई और धड़ल्ले से प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है। कॉलोनाइजर पर लायसेंस नहीं होने की स्थिति में एफआइआर भी दर्ज की गई हैं।
सभी अवैध कॉलोनाइजर पर नहीं हुई एफआइआर
शहर में जो कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे उन पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह बात विधायक ने भी मानी है और इसके लिए कलेक्टर से भी जल्द चर्चा करने की बात कही।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी काटी जा रहीं जमकर कॉलोनी
नपा क्षेत्र के अंदर ही नहीं शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने का धंधा जमकर फल फूल रहा है। यहां पर सीधे साधे लोगों को गुमराह करके प्लॉट बेचे जा रहे हैं।