24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद के घर के पास बाइक से चुरा रहा था पेट्रोल, पुलिस ने पकड़ा तो हैरान रह गई

लोगों की सूचना पर पहुंची एफआरवी टीम ने दबोचा, साथी भाग निकला

2 min read
Google source verification
patrika

Police, bike, thief, MP house, theft

सागर. गौघाट स्थित सांसद निवास के नजदीक एक अपार्टमेंट के नीचे रखी बाइक से पेट्रोल निकाल रहे किशोर को कोतवाली थाने की एफआरवी टीम ने दबोच लिया जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने किशोर के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है जिसे दो माह पहले सिविल लाइन क्षेत्र से चुराया
गया था।
कोतवाली टीआई विवेक ताम्रकार ने बताया पुलिस को किसी व्यक्ति ने सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के घर के पास बसेरा अपार्टमेंट के नीचे खड़ी बाइक से दो नाबालिग बच्चों द्वारा पेट्रोल निकालने की सूचना दी थी। उसके द्वारा बाइक चोरी का भी संदेह जताया गया था। कोतवाली थाने से पहुंची एफआरवी टीम के पायलेट मो. शमी अली और आरक्षक संदीप पटेरिया ने मौका गंवाए बिना अपार्टमेंट के पास खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल रहे करीब १६ वर्षीय किशोर को दबोच लिया। पुलिस को देख उसका अन्य अन्य नाबालिग साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसके पास मिली बाइक एमपी १५ एमआर ४८८८ भी चोरी की पाई गई। इस बाइक को किशोर ने १२ फरवरी को कैंट मॉल के सामने पम्मा साहू कॉम्पेक्स के बाहर से चुराया था। मोतीनगर के लक्ष्मीपुरा वार्ड का निवासी किशोर अपने मछरयाई निवासी साथी को लेकर बसेरा अपार्टमंेट पहुंचा था। पुलिस को शंका है कि दोनों किशोर पेट्रोल निकालने के साथ ही बाइक चुराने की भी तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए युवक को किशोर न्यायालय को सुपुर्द
कर दिया है।
पहले खाना बनाने से मना किया फिर फंदा लगाकर दी जान
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
सागर. पति और बीमार ससुर के लिए पहले उसने खाना बनाने से मना किया और उनके जाने के बाद साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में घर लौटे पति ने दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से झांका तो पत्नी फंदे पर लटकी थी। उसने पड़ोसियांे को बुलाकर दरवाजा तोड़ा और फंदा काटकर उसे बीएमसी ले गया, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी।
तिलकगंज में झूला तिगड्डा क्षेत्र निवासी नवीन जैन, पत्नी संध्या जैन (२०) और बीमार पिता के साथ रहता है। पिता-पुत्र दोनों नगर निगम मार्केट के पास फल का ठेला लगाते हैं। रविवार को सुबह ११.३० बजे नवीन घर आया, लेकिन संध्या ने खाना नहीं बनाया। उसने खाना बनाने को कहा तो मना कर दिया। इस पर पिता और पुत्र दोनों फिर बाजार चले गए। दोपहर २.३० बजे नवीन दोबारा घर आया तो दरवाजे अंदर से बंद थे। उसने आवाज लगाकर दरवाजे खटखटाए पर संध्या ने कोई जवाब नहीं दिया, न ही गेट खोले। खिड़की से अंदर झांका तो संध्या छत से साड़ी के बने फंदे पर झूलती नजर आई। उसने आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। फंदा काटकर नीचे उतारकर बीएमसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली टीआई विवेक ताम्रकार के अनुसार संध्या महासमुंद (छग) की रहने वाली थी। दो साल पहले उसका विवाह नवीन जैन के साथ हुआ था। उनकी कोई संतान नहीं थी। रविवार को आत्महत्या की सूचना पुलिस ने संध्या के मायके पक्ष को देकर शव को मर्चुरी मंे रखवाया गया है। सोमवार को परिजनों के आने पर उनके सामने पोस्टमार्टम होगा।